आम खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक न पियें! कुछ यात्री चण्डीगढ़ घूमने निकले थे उन्होंने आम खाने के तुरंत बाद कोल्ड ड्रिंक पी ली। उनकी तबियत खराब हो गई और वे सभी बेहोश हो गए। जब अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया तो सभी को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने कहा कि कोई भी कोल्ड ड्रिंक या शीतल पेय आम खाने के बाद न पियें। आम में साइट्रिक एसिड और कोल्ड ड्रिंक में कार्बोनिक एसिड मिलकर शरीर में जहर पैदा करते हैं।
कृपया यह संदेश अपने सभी प्रियजनों को भेजें। अब आम का मौसम शुरू हो गया है। बच्चों को अवश्य ही समझायें।फोटो के नीचे लिखा है कि डॉ संजय कुमार क्राइम जर्नलिस्ट, दिल्ली।
NPR ने जब इस खबर की फैक्ट चेकिंग के लिए पुष्टि हेतु अन्य मीडिया वेबसाइट और सर्च इंजन पर सर्च किया तब अपनी पड़ताल में इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो में किए गए दावे को फर्जी पाया।
इसके अलावा एनपीआर मीडिया को एक अन्य मीडिया बेवसाइट में इस खबर के संबंध में और एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें सोशल मीडिया पर न्यूजपेपर की एक वायरल कटिंग से संबंधित खबर मिली इस खबर में भी लिखा था कि चंडीगढ़ गए कुछ यात्रियों ने आम खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक्स पीली जिससे उनकी मौत हो गई।
उस खबर में भी दावा किया गया था कि आम का साइट्रिक एसिड और कार्बनिक एसिड मिलकर जहर बनाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। फैक्ट चेकिंग वेबसाइट पर संबंधित मीडिया ने अपनी पड़ताल में उस दावे को भी फर्जी पाया।कहा गया कि डॉक्टर ने इस तरह की किसी भी रिसर्च से मना किया।
वायरल दावे को एनपीआर मीडिया ने कीवर्ड से सर्च किया तो 28 मई 2018 को navbharattimes में छपी खबर का लिंक मिला जिसके मुताबिक डॉक्टर ने आम और कोल्ड ड्रिंक को एक साथ पीने से जहर बनने की बात को गलत बताया उन्होंने कहा कि आम और कोल्ड ड्रिंक को एक साथ सेवन से कोई नुकसान नहीं होता है और अभी तक इस तरह का कोई मामला भी सामने नहीं आया है।
मीडिया में छपी एक खबर में इस बारे में खतौली ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का अभी तक कोई भी मामला संज्ञान में नहीं आया है और न ही इस बात का कोई प्रमाण मिला है।
कई डॉक्टरों का दावा है कि बहुत से लोग आम जैसे फल के साथ सॉफ्ट ड्रिंक लेते हैं लेकिन किसी के मरने जैसी कोई खबर सामने नहीं आई। एनपीआर मीडिया ने कई डॉक्टरों से इस संबंध में जब बात की तो अधिकतर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक तरल पदार्थ व फलों का सेवन को सही बताया।
डॉक्टरों के अनुसार बाजार के डिब्बा बंद खाद्य व पेय पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। एक प्रिंट मीडिया में छपी खबर में न्यूट्रीशनिस्ट रुचिता बत्रा ने कहा,’ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण या शोध नहीं है, जिससे इसकी पुष्टि होती हो।’
उसी खबर में कहा गया कि एम्स दिल्ली के फोरेंसिक विभाग के जेआर डॉ. अजय का कहना है कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है। इस तरह की कोई खबर कभी भी सामने नहीं आई है। उनका कहना था कि आम से ज्यादा सिट्रिक एसिड नींबू में होता है। अगर ऐसा होता तो शिकंजी से ज्यादा खतरा होता, पर ऐसा कुछ नहीं है।पर उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि आम के बाद कोल्ड ड्रिंक पीने से ब्लड शुगर का लेवल में इजाफा हो सकता है जिससे डायबिटिक के मरीजों को नुकसान हो सकता है।