Adipurush Film Controversy: आदिपुरुष मूवी रिलीज होने के बाद से ही डायलॉग को लेकर बुरी तरह विवादों में घिर गई।यूपी की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवादित फिल्म आदिपुरुष के मामले में सुनवाई करते हुए फिल्म के निर्देशक, फिल्म के प्रोड्यूसर और लेखक को तलब किया है।
विवादित मूवी आदिपुरुष के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर पर उत्तर प्रदेश में ईश्वर के अपमान के मामला को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मनोज मुंतशिर,भूषण कुमार,ओम राउत को 27 जुलाई को तलब किया है। Gangster Goldy Brar Open Death Threat To Salman Khan: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फिर दी सलमान खान को खुली धमकी, बोला मौका मिलते ही मार देंगे’,
फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों के घेरे में घिर गई और इस फिल्म से जुड़ी याचिका पर कोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा है। इससे पहले इलाहबाद कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के तीसरे दिन कहा था कि हिंदू धर्म के साथ बार-बार ऐसा खिलवाड़ होता रहा है, कुरान पर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री बनाओ और देखो क्या होता है।बता दें कि इलाहबाद कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार से लेकर बुधवार तक तीन दिनों तक इस मामले में सुनवाई करते हुए कड़ी टिप्पणी की है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग को लेकर चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसके साथ ही फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर को भी डायलॉग लिखना भारी पड़ गया है। इलाहबाद कोर्ट में फिल्म और इससे जुड़े सभी लोगों के खिलाफ केस चल रहा है। Nora Fatehi: नोरा फतेही के सेक्सी वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल (Watch Video)
आदिपुरुष के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील ने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था के साथ फिल्म इंडस्ट्रीज के द्वारा खिलवाड़ हो रहा है। लगातार आस्था के खिलाफ ऐसी फिल्मों के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर और इस फिल्म से जुड़े सभी फिल्म निर्माताओं को गिरफ्तार कर लेना चाहिए।
इससे पहले हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए 11 पन्नों के आदेश में न्यायमूर्ति राजेश चौहान और न्यायमूर्ति प्रकाश सिंह ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य संबधितों को एफिडेविट दाखिल करने के भी निर्देश दिए थे।
गौरतलब है कि फिल्म के डायलॉग को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है हालांकि फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखते हुए फिल्म से आपत्तिजनक डायलॉग भी बदल दिए लेकिन फिर भी लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।