एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स लेने वाले और इन्हें सप्लाई करने वालों की कमर तोड़ने में लगा हुआ है. एनसीबी की इसी मुहिम के दौरान हुई छापेमारी में टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान ब्यूरो के हत्थे चढ़ गई हैं. खबर है कि एनसीबी ने प्रीतिका को मुंबई के वर्सोवा इलाके से ड्रग्स खरीदते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
NCB ने ‘देवों के देव- महादेव’ की एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को ड्रग्स लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद से ही एनसीबी ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद से मामले में काफी एक्टिव है और इसमें कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं।
ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान का नाम भी सामने आया है। सावधान इंडिया जैसे शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस के साथ फैजल नाम का एक पैड्लर भी गिरफ्तार किया गया है। फैजल और प्रीतिका के पास से 99 ग्राम गांजा बरामद किया है। दोंनों को ही 5 नवंबर तक हिरासत में रखा गया है।
29 वर्षीय यह टीवी एक्ट्रेस मूलतः हिमाचल की रहने वाली है. प्रीतिका की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम शिवानी चौहान है. प्रीतिका ने बीटेक किया है और साल 2016 में आई फिल्म ‘झमेला’ में भी वह नज़र आ चुकी हैं. बात यदि टीवी के सफ़र की करें तो प्रीतिका ‘सावधान इंडिया’ और ‘सीआईडी’ जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि, प्रीतिका को सही पहचान धार्मिक टीवी सीरियल्स में उनके द्वारा निभाए गए रोल्स से ही मिली है. प्रीतिका के करियर ग्राफ पर नज़र दौडाएं तो उन्होंने ज़्यादातर काम पौराणिक महत्व के सीरियल्स में ही किया है.