बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया है. जिसमे उन्होंने ये कहा “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है? कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता.”
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303636961131782147
महाराष्ट्र सरकार के गुंडों ने मेरी संपत्ति को गैरकानूनी रूप से तोड़ा
इससे पहले भी कंगना ने एक ट्वीट किया था, जिसमे उन्होंने कहा था ”मैं मुंबई दर्शन के लिए तैयार हूं. महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरी संपत्ति को गैरकानूनी रूप से तोड़ा जा रहा है. जारी रखें. मैंने महाराष्ट्र गौरव के लिए रक्त देने का वादा किया था, यह सब कुछ नहीं है, लेकिन मेरी भावना केवल उच्च और उच्चतर होगी. ”