Highlights:
- Boycott Shahrukh Khan
- 12 बजे ये #BoycottShahRukhKhan हैश टैग भारत में टॉप ट्रेंडिंग पर रहा
- अगर नरेंद्र मोदी जी पीएम बने तो मैं देश छोड़ दूँगा
बॉलीवुड के किंग खान अभिनेता शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध देखने को मिला। यूजर शाहरुख खान को Boycott करने की मांग कर रहें हैं।
दरअसल शाहरुख खान आज यानी 16 सितंबर को सुबह से सोशल मीडिया पर ट्विटर पर शाहरुख़ का लोग विरोध कर रहे है। शाहरुख ट्विटर पर #BoycottShahRukhKhan के हैशटैग के साथ ट्रेंड हो रहे है। यूजर्स ट्विटर पर किंग खान को भारत का दुश्मन बता रहे हैं। ट्विटर पर शाहरुख को लेकर आखिर यह विरोध क्यों शुरू हुआ है इसका कोई विशेष कारण नहीं नजर आया। मगर समय समय पर आरोप प्रत्यारोप में घिरे शाहरुख खान ने हमेशा चुप्पी ही साध रखी है कभी मीडिया में आकर इन बयानों का शाहरुख ने खंडन नहीं किया।
सोशल मीडिया पर विरोध के बीच ट्विटर पर शाहरुख खान की एक तस्वीर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ खूब वायरल हो रही है। फोटो में शाहरुख खान और इमरान खान एक साथ हँसते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही शाहरुख़ खान विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर उन्हें ट्रोल कर रहें हैं और उन्हें बायकाट करने की मांग कर रहें हैं हाँलाकि आपको बता दें यह तस्वीर सालों पुरानी है। लोगों का कहना है कि शाहरुख खान भारत में रहते हुए भी पाकिस्तान की तारीफ करते हैं। साथ ही एक्टर की अपकमिंग फिल्म पठान को बायकॉट करने का विरोध प्रदर्शन भी चल रहा है । लोगों का कहना है कि वो पठान को किसी कीमत पर नहीं देखेंगे ।
https://twitter.com/sonugurjarr/status/1438346441538170881?s=19
कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा पूरा किया जा चुका है और अब बचे हुए हिस्से की शूटिंग जल्द पूरी कर ली जाएगी।
बॉयकॉट करते हुए यूजर्स ने किए ट्वीट
सोशल मीडिया पर यूजर्स शाहरुख खान को देशद्रोही बता रहे हैं। कई लोग तो उनके मीम्स भी शेयर कर रहे हैं और यहाँ तक की फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए भी कह रहें हैं। इमरान खान के साथ तस्वीर के अलावा शाहरुख का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तारीफ करते दिख रहे हैं। लोग इस वीडियो को लगातार शेयर कर शाहरुख पर गुस्सा उतार रहे हैं।
There is Intolerance,
There is Extreme Intolerance.Time to show Pakistan lover @iamsrk some Intolerance by boycotting him and Continuing his streak of Consecutive Flops on Box office. Soon he will settle down in Pakistan.#BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/o6HeMlBPsU
— Aatmanirbhar Bhaijaan 2.0 (@imaatmanirbhar) September 16, 2021
क्या कहा यूजर्स ने पढिये ट्वीट
Retweet And . #BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/4U6E3voHCY
— Harish Sharma (@HarishBJPHR) September 16, 2021
Retweet if you agree #BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/jTnTpU0QNA
— Satish Kumar (@SatishK18478120) September 16, 2021
SRK show our hindu king ashoka in bad light… Where Ajay devgn and Akshay Kumar making movies on Tanhaji and Prithviraj chauhan he is making movie on pathan…I mean its spy action movie so why dont they give him hindu name, Why praising pathan in india. #BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/TTQJNZD9cx
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) September 16, 2021
https://twitter.com/Sunitak78089854/status/1438393542708105217?s=19
https://twitter.com/Upendra01508762/status/1438361798705434626?s=19
Retweet And Repeat With Me .#BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/5syd73x2Le
— Naresh Kumbhani 🇮🇳 (@inareshkumbhani) September 16, 2021
हाँलाकि कुछ यूजर्स ने उन्हें उनके बयान की अगर नरेंद्र मोदी जी पीएम बने तो मैं देश छोड़ दूँगा, को भी ट्रोल किया
https://twitter.com/AmreekS07646492/status/1438379160242507778?s=19
तकरीबन 12 बजे ये हैश टैग भारत में टॉप ट्रेंडिंग पर रहा।