इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज की फिल्म मैंने गांधी को क्यों मारा का ट्रेलर वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा शेयर किया जा रहा है जिसके साथ लिखा जा रहा है कि “वेब सीरीज प्लेटटफार्म में बनी फिल्म है मै ने गांधी को क्यों मारा, इस फ़िल्म पर बैन लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है अब यह फ़िल्म रिलीज होने को तैयार है, उसी फ़िल्म का ये ट्रेलर है।”
आपको बता दें की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज ” मैंने गांधी फिल्म को क्यों मारा” को लेकर याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट मे मांगी की, कि ‘मैंने गांधी को क्यों मारा’ फिल्म को या इसके किसी भी कंटेट को OTT प्लेटफॉर्म या किसी अन्य ऑनलाइन सोशल मीडिया पर प्रदर्शन या पब्लिकेशन पर रोक लगाई जाए।
मगर जस्टिट इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ ने सिकंदर बहल द्वारा अधिवक्ता अनुज भंडारी के माध्यम से दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह पहले हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाए हालांकि अदालत ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक नागरिक के रूप में याचिकाकर्ता के लिए चिंता की एक गंभीर वजह है लेकिन यह भी देखा गया कि नागरिक के किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं हुआ है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि इस वेब सीरीज के द्वारा महात्मा गांधी को निशाना बनाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म में NCP सांसद अमोल कोल्हे नाथूराम गोडसे की भूमिका निभा रहे हैं।
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका के माध्यम से कहा है कि राइट्स मीडिया इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही फिल्म मैंने गांधी को क्यों मारा को कल्याणी सिंह द्वारा प्रोड्यूस किया गया है जो नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या और अदालत में चल रहे मुकदमे पर आधारित है। यह फिल्म राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा किए गए योगदान और उनकी छवि को धूमिल करने वाली है।
इसके अलावा फिल्म में नाथूराम गोडसे को सही बता कर गोडसे का महिमामंडन किया गया है इसलिए इस याचिका में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली सामग्री को प्रभावी ढंग से रेगुलेट करने के लिए नियमों व दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्देश देने की भी मांग की गई। साथ ही इस फिल्म के किसी भी कंटेंट के प्रदर्शन या प्रकाशन को प्रस्तुत करने की मांग भी याचिका के द्वारा की गई।याचिका में कहा गया है कि ‘मैंने गांधी को क्यों मारा’ का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया गया था।
मूवी का देखें ट्रेलर वीडियो