हीरो-हीरोइन की रील और रियल लाइफ में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता।अपने बॉलीबुड की चकाचौंध से कोई अछूता नहीं। अपने ऐशो आराम से लेकर रील लाइफ तक इनके रिलेशनशिप और अफेयर्स की बात हमेंशा आम रही हैं।ऐसी खबरें जहाँ काफी तेजी से फैलती हैं वहीं लोग अपने हीरो हीरोइन की खबरों में रुचि लेते हैं और इसकी विशेष वजह है फैंस की उत्सुकता जो उन्हें अपने चहेते सितारों के बारे में जानने पर मजबूर कर देती हैं।
आज हम आपको बता दें कि बॉलीबुड की चकाचौंध में अपने स्टारडम के साथ कब कौन सा रिश्ता किससे और कहाँ जुड़ जाए और कब टूट जाए इसका किसी को भी पता लगाना मुश्किल हैं।
तो चलिए आज हम बात कर रहे है उन हीरो हीरोइन की जो घर से होटल तक एक साथ कमरे में कैद हो चुके हैं और जिनकी ख़बर ने विवाद भी पैदा किया है।जानिए इन 5 खूबसूरत हीरोइन के बारे में
करिश्मा कपूर
आपको बता दें कि बात 90 के दशक की है कि जब करिश्मा कपूर और अजय देवगन ने एक साथ 5 फिल्मों में काम किया जिसके बाद दोनों के बीच गहरा प्यार शुरू हो गया था।करिश्मा और अजय करीब चार साल तक रिश्ते में रहे। दोनों 1992 से लेकर 1995 तक एक साथ रहे। इन दोनों का रिश्ता काफ़ी सुर्खियो में रहा।बता दें कि एक दिन काजोल अजय के कमरे में उनसे किसी मामले में हेल्प लेने गई थीं। वह आपस में बात ही कर रहे थे तभी अचानक अजय के पास करिश्मा का फोन आ गया। करिश्मा ने फोन पर अजय के साथ किसी लड़की के होने का शक किया। जब करिश्मा ने आवाज सुनी और उनको पता चला कि अजय और काजोल एक साथ बेडरूम में हैं तो धीरे-धीरे अजय और करिश्मा का रिश्ता टूटता चला गया।
मनीषा कोइराला
दूसरी अभिनेत्री के बारें में यह ख़बर है कि नाना पाटेकर संग मनीषा कोइराला के रिलेशनशिप की खबरों ने खूब सुर्खियां बंटोरी। बताया जाता है कि मनीषा के साथ जब नाना रिलेशनशिप में थे तब वो उन्हें लेकर पॉजेसिव हो गए थे। यही नहीं वो अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर मनीषा कोइराला के साथ रोक-टोक किया करते थे। नाना पाटेकर के गुस्सैल और सकारात्मक स्वभाव और उनके अभिनेत्री आयशा जुल्का के साथ रिश्ते होने के कारण ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया।वहीं एक बार मनीषा कोइराला ने नाना और आयशा को होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया और इस पर होटल में काफी हंगामा भी हुआ था।ये बात मनीषा बिल्कुल सहन नहीं कर पाईं और उन्होंने नाना के साथ हमेशा के लिए अपन रिश्ता तोड़ दिया।
प्रियंका चोपड़ा
वैसे प्रियंका भले ही शाहिद के साथ अपने रिश्तों को ना कबूलें लेकिन साल 2011 में जब एक्ट्रेस के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी तब उनके बेडरूम में शहीद कपूर मौजूद थे और प्रियंका चोपड़ा के घर का दरवाजा शाहिद कपूर ने ही खोला था। उस वक़्त शाहिद सिर्फ शॉर्ट्स में थे। मीडिया में आई इन खबरों ने दोनों के रिलेशन की पोल खोल दी थी जिसके बाद प्रियंका ने सफाई देते कहा था कि शाहिद उनके पड़ोसी थे इसलिए वो उस रात मदद करने के लिए उनके घर आए थे।और इन सब के बाद यह खबर बॉलीवुड के गलियारों में फैलने में देर नहीं लगी।हाँलाकि दो साल तक रिलेशन में रहने के बाद शाहिद-प्रियंका के रिश्ते के टूटने पर कई कयास लगे जिसमें एक था कि प्रियंका शाहिद के ओवरपजेसिव बिहेवियर की वजह से तंग आ गई थीं और इस वजह से उन्होंने एक्टर से ब्रेकअप कर लिया था।
रानी मुखर्जी
अगली अभिनेत्री के बारे में हम आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा और रानी मुखर्जी ने साल 2000 में फिल्म ‘हद कर दी आपने’ में साथ काम किया और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें फैलने लगी क्योंकि ‘हद कर दी आपने’ शूटिंग के दौरान रानी और गोविंदा एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। गोविंदा के शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी को घर छोड़ दिया कर रानी के घर आने लगे थे लेकिन यह बात तब सामने आई जब एक रिपोर्टर रानी के घर इंटरव्यू देने पहुँचे तो गोविंदा को ड्रेस पहनकर बेडरूम से बाहर निकलते हुए देखा गया। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ देखा जाने लगा, जब ये सारी बाते गोविंदा की पत्नी सुनीता तक पहुँची तो उन्हें बहुत गुस्सा आया जिसके बाद सुनीता ने उन्हें घर छोड़ने की धमकी दे डाली। सुनीता की धमकी के बाद गोविंदा ने रानी से दूरी बना ली और इस तरह बॉलीवुड की एक और प्रेम कहानी अधूरी रह गई।इसके अलावा गोविंदा अपनी पत्नी को तलाक देकर रानी से शादी करने को तैयार नहीं थे और यही वजह इन दोनों के ब्रेकअप होने की रही।
सुष्मिता सेन
संजय दत्त और उनसे उम्र में 16 साल छोटी ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन से जुड़ा यह किस्सा उस समय का है, जब ऐक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा ही था। उस वक्त सुष्मिता सेन ने बॉलिवुड में एंट्री मारी ही थी और संजय दत्त शादीशुदा थे।सुष्मिता सेन की संजय दत्त से मुलाकात एक मंच पर हुई थी जिसके बाद वे एक-दूसरे से मिले और फिर करीबी दोस्त से प्रेमी बने हम आपको बता दे की बात तो यहाँ तक पहुँच गई थी की संजय दत्त ने विदेश तक पहुँच गए थे और उन्हीं के कमरे में रुके थे और इसी दौरान एक रिपोर्टर के सुष्मिता के होटल के कमरे में इंटरव्यू लेने घुसने पर संजय दत्त को उनका हाथ थामे बैठे देखा गया था। दूसरी ओर कहा गया कि संजय दत्त खुद से 16 साल छोटी ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ होटेल के एक कमरे में पकड़े गए थे जिन्हें ऐक्टर की वाइफ रिया पिल्लई ने खुद रंगे हाथों पकड़ा था।
डिस्क्लेमर : यह रिपोर्ट पूर्व की मीडिया रिपोर्ट के आधार लर बनायी गयी है।जिसकी पुष्टि NPR नहीं करता।