बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ से शुरू हुई लव स्टोरी अब नए पड़ाव पर पहुंच गई है और दोनों ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज से शादी कर ली।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तस्वीरें अब उनके फैंस के सामने सोशल मीडिया के द्वारा आ चुकी हैं। दुल्हन कियारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंड से ये अपने हसबैंड सिद्धार्थ मेलहोत्रा के साथ अपनी ये फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है।”
Ab humari permanent booking hogayi hai…” Sidharth, Kiara exude charm in their first official wedding photos
"Ab humari permanent booking hogayi hai…" Sidharth, Kiara exude charm in their first official wedding photos
Read @ANI Story | https://t.co/1a9BiIK8g9#KiaraAdvani #SidharthMalhotra #SidKiaraWedding #BollywoodWedding pic.twitter.com/7jhHPmGgnV
— ANI Digital (@ani_digital) February 7, 2023
सिद्धार्थ और कियारा दोनों 8 फरवरी को प्राइवेट जेट से दिल्ली जायेंगे और अपने करीबी रिश्तेदारों को 9 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी देंगे।
कियारा और सिद्धार्थ की यह शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में हुई। दोनों ने अपनी शादी के लिए सिल्वर कलर के आउटफिट को चुना था। सिद्धार्थ-कियारा ने शादी के सात फेरे ले लिए और पति पत्नी बन गए। दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही थी।