उत्तर प्रदेश में जब से फिल्म सिटी बनाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा की है तब से ही फिल्म सिटी के लिए ग्रेटर नोएडा में जगह तलाश कर ली गई है। जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है इस कार्य को और गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई रवाना होने जा रहे हैं।
वहां के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर बॉलीवुड के लोगों से मिलकर फिल्म सिटी का कार्य बढ़ाने का काम शुरू हो जाएगा सीएम योगी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण के लिए जगह भी आवंटित कर चुके हैं।
2 दिसंबर को योगी देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों और बैंकरों से भी मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान वे राज्य में निवेश, प्रस्तावित फिल्म सिटी और फाइनेंस सिटी पर चर्चा करेंगे। सीएम बीएसई में लखनऊ नगर निगम के म्यूनिसिपल बांड को प्रतीकात्मक तौर पर लांच भी करेंगे। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को एक अच्छी फिल्म सिटी वा रोजगार के अवसर देखने को मिलेंगे।