Adipurush Controversy: मनोज मुंतशिर ने फिल्म “‘आदिपुरुष'” के डायलॉग्स पर हुए विवाद के बाद, जिसे सिनेमाघरों में लगभग 22 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं, लोगों द्वारा काफी सवालों के घेरे में आए और उनकी छवि पर नुकसान हुआ है। ट्रोलिंग के बाद, अब मनोज मुंतशिर ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए देश से माफी मांगी है।
‘मैं हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं’
मनोज मुंतशिर ने लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुई. मैं अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें’ दिल्ली आबकारी नीति मामला: ED (Enforcement Directorate) ने मनीष सिसोदिया और अन्य की 52 करोड़ की संपत्ति जब्त की, एजेंसी का बयान
लोगों के गुस्से को भड़का दिया था
इससे पहले मनोज मुंतशिर ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि उन्होंने जानबूझ कर ऐसे डॉयलॉग लिखे थे, उनकी इस बात ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया था. इतना ही नहीं, मनोज मुंतशिर ने कहा था कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, बल्कि राम भक्त थे. उन्हें हमने भगवान बनाया. इसके बाद वो जनता के निशाने पर आ गए थे.
बदले गए थे फिल्म के डायलॉग
‘आदिपुरुष’ के विवाद में आने के बाद फिल्म के कुछ डायलॉग्स (Adipurush Dialogue) को बदल दिए गया था. आदिपुरुष को लेकर हाई कोर्ट भी फिल्म मेकर्स और सेंसर बोर्ड को लताड़ लगा चुका है. बता दें कि फिल्म आदिपुरुष लगभग 600 करोड़ के बजट में बनी है.