The Kerala Story Controversy: फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म पिछले हफ्ते रिलीज हुई। ‘ द कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘ द केरला स्टोरी’ के रिलीज के चलते देश का माहौल गरमा गया।
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म रिलीज को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है। देश के सबसे ज्यादा शिक्षित राज्य केरल में महिलाओं के ऊपर दर्शाई गई इस फिल्म को लेकर एक ओर जहां गैर बीजेपी शासित राज्यों में बवाल देखने को मिल रहा है वहीं मध्यप्रदेश के बाद यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि The Kerala Story’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को लोकभवन में अपनी कैबिनेट के साथ The kerala Story फिल्म देखेंगे।
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
बता दें कि देश की इस वक्त की सबसे चर्चित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में धर्म परिवर्तन का मुद्दा उठाकर उन महिलाओं की कहानी को दर्शाया गया है जो अपने जीवन की कठिनाइयों से पार पाते हुए अस्पताल में नर्स बनना चाहती थीं लेकिन वो ISIS की आतंकी बन गई।
फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां इस कदर बढ़ गई हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में ‘द केरला स्टोरी’ को बैन कर दिया है जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने का आदेश दिया है। एमपी में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने द केरला स्टोरी को पश्चिम बंगाल में बैन किए जाने के बाद ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बहुत दुखद है द केरला स्टोरी फिल्म को बंगाल में बैन किया गया है, सबको देखना चाहिए।यूपी में इस फिल्म को हम फ्री कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल तुष्टिकरण की राजनीति ना करे।
इससे पहले एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान ने THE KERALA STORY फिल्म को पिछली 6 मई को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने के बाद कहा था कि द केरला स्टोरी आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है।
इसी बीच ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर मचे विवाद के बाद एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने फिल्म द केरला स्टोरी के निर्माता को फांसी पर चढ़ाए जाने वाला विवादित बयान देकर और भी हलचल मचा दी।
फिल्म पर पर प्रतिक्रिया देते हुए NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म तथ्यों पर आधारित नहीं है और इसकी स्क्रीनिंग रोक लगाई जानी चाहिए।
विवादित बयान देकर चर्चा में आए एनसीपी विधायक ने कहा है कि केरल राज्य को बदनाम करने के लिए द केरला स्टोरी जैसी फिल्म का निर्माण किया गया है। ऐसी फिल्म बनाने वाले निर्माता-निर्देशक को फांसी दे देनी चाहिए।
जितेंद्र आव्हाड ने ‘द केरला स्टोरी’ पर मचे विवाद के बीच मराठी में ट्वीट किया जिसमें लिखा गया था कि ‘आप अपनी मां बहनों को बदनाम करना चाहते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि केरल की महिलाएं और मां बहने मूर्ख है वो कुछ नहीं समझती।फिल्म का मकसद पुरुष प्रधान संस्कृति में महिलाओं को नीचा दिखाना है।
केरल पर आधारित इस फिल्म की असली सच्चाई यही है। इस तरह की फिल्में झूठ के आधार पर हिंसा, नफरत पैदा करने चुनावी माहौल तैयार कर सामाजिक विभाजन के लिए बनाई जाती है।
ट्रेलर लॉन्चिंग के बाद शुरू हुआ ‘द केरला स्टोरी’ का विवाद
The Kerala story विवाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद शुरू हुआ। ट्रेलर में दिखाया गया कैसे केरल में 32000 महिलाएं लापता होकर आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं।