उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को चुनौती दी है कि यदि वह खुद को योग्य मानते हैं तो अपर्णा यादव से बहस करके देख लें।
एक टीवी चैनल से बातचीत में अपर्णा यादव को भाजपा में लेने पर CM योगी ने कहा कि वह यादव परिवार की बहू बनने से पहले भी सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं। CM योगी ने कहा कि 20 से ज्यादा परिवार के सदस्य थे लेकिन हमने अपर्णा यादव को ही लिया क्योंकि वह उनमें सबसे ज्यादा योग्य थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन सबमें अपर्णा यादव सबसे योग्य थीं, इसलिए हम भाजपा में ले आए। अखिलेश यादव यदि अपर्णा यादव से बहस कर लें तो पता चल जाएगा कि किसकी योग्यता ज्यादा है।’
पूर्वांचल में भाजपा की संभावनाओं को लेकर CM योगी ने कहा कि हम फिर से धूम-धड़ाके के साथ वापस आएंगे उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के तमाम जिलों में कनेक्टिविटी से लेकर जनकल्याण योजनाओं तक के तमाम काम हुए हैं।
खुद पर ठाकुरवाद के लग रहे आरोपों का भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेबाकी से जवाब दिया उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर हीनभावना में नहीं रहता हूं। गर्व है कि मैं क्षत्रिय कुल में पैदा हुआ और फिर संन्यास ले लिया। उन्होंने कहा, ‘सच्चा क्षत्रिय तो वही है, जो छत्र बनकर गरीब, दीन दुखियों के कल्याण के लिए अपने जीवन को होम कर दे।
CM योगी ने ब्राह्मण बनाम ठाकुर की लड़ाई को भी गलत करार दिया उन्होंने कहा कि ऐसी कभी कोई लड़ाई रही ही नहीं।
दूसरी पार्टी के नेताओं के भाजपा में आने पर चाल, चरित्र और चेहरा बदलने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि आज भी हमारी नीति है कि कोई किसी का बेटा या बेटी है तो उस आधार पर हम उसे टिकट नहीं देते हैं।
इसके अलावा CM योगी ने कहा
इस बुंदेलखंड को 70 वर्षों से पानी की एक-एक बूंद के लिए किसने तरसाया?
जो काम 70 वर्षों में नहीं हो पाया, 5 वर्ष में बुंदेलखंड के एक-एक घर तक जल पहुंचाने की कार्यवाही हो रही है…
इस बुंदेलखंड को 70 वर्षों से पानी की एक-एक बूंद के लिए किसने तरसाया?
जो काम 70 वर्षों में नहीं हो पाया, 5 वर्ष में बुंदेलखंड के एक-एक घर तक जल पहुंचाने की कार्यवाही हो रही है… pic.twitter.com/bRwi9QxFx8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2022
उन्हों ने कहा बगैर ‘राष्ट्रवाद’ के तो कोई काम चलेगा ही नहीं…
बगैर 'राष्ट्रवाद' के तो कोई काम चलेगा ही नहीं… pic.twitter.com/9acEJ3W9MY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2022
CM योगी ने कहा ‘राम’ को लाने वाले, ‘राष्ट्रवादी’ विचारधारा वाले हैं…
'राम' को लाने वाले, 'राष्ट्रवादी' विचारधारा वाले हैं… pic.twitter.com/DTOsNQs6m5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2022
उन्होंने सपा को घेरते हुए कहा कि सपा और माफिया एक-दूसरे के प्रतीक हैं…
सपा और माफिया एक-दूसरे के प्रतीक हैं… pic.twitter.com/MvLNH2ATbV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2022
CM ने योगी ने कहा …ऐसे लोगों पर हमारा डंडा नहीं चलेगा तो क्या चलेगा?
क्या आरती उतारूं मैं इनकी?
…ऐसे लोगों पर हमारा डंडा नहीं चलेगा तो क्या चलेगा?
क्या आरती उतारूं मैं इनकी? pic.twitter.com/fd5VjeXVPy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 16, 2022
अखिलेश और जयंत के गठबंधन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव इन नेताओं के दायरे से बाहर हो गया है। जनता ही चुनाव लड़ रही है।