एक युवक ने यूपी चुनाव के विषय पर चर्चा करते हुए एंकर अंजना ओम कश्यप से पूछा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर कितनी बहस हुई है? इस पर एंकर ने जवाब दिया।
आज तक’ न्यूज़ चैनल का एक चुनावी कार्यक्रम हो रहा था जिसमें एक युवक ने एंकर से सवाल किया– रोजगार के मुद्दे पर हम सरकार से पहले मीडिया से सवाल करना चाहते हैं कि इन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर कितनी बहस की है? इस पर एंकर ने जवाब दिया कि सुबह से लेकर शाम तक रोजगार के मुद्दे पर ही बात हो रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आपको मंच क्यों मिल रहा है? युवक ने कहा कि चुनाव के दौरान छुटपुट रोजगार की…। अंजना ने इस पर कहा कि छुटपुट कुछ नहीं हो रहा है बल्कि आपकी बातें छुटपुट हैं।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि बेरोजगार युवा के हाथों ऐसे ही 12वीं के बाद इंटर करनी पड़ेगी, गोदी मीडिया को। समझे मैडम अंजना जी।
देखें वीडियो..
बेरोजगार युवा के हाथों ऐसे ही बारहवीं के बाद इंटर करनी पड़ेगी,गोदी मीडिया को।
समझे, मैडम अंजना जी। pic.twitter.com/VtdQXthSqm
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) February 22, 2022
नेहा गुप्ता नाम की एक यूज़र लिखती हैं कि देश जाग रहा है और 1 दिन पूरा देश जाग जाएगा। युवाओं को समझ में आने लगा है कि चुनाव में सबसे ज्यादा जरुरी मुद्दे क्या है।