शाहजहाँपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ लेकिन दिन भर चले शांतिपूर्वक मतदान के बाद शाम को निगोही में सपा और भाजपा कार्यकर्त्ताओं के बीच झड़प हो गयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार निगोही में फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में नोकझोक के बाद हंगामा खड़ा हो गया जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा और उनके समर्थकों ने थाने का घिराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया आपको बता दें कि पुलिस ने फर्जी वोटिंग करते पकड़े जाने के बाद युवकों को हिरासत में लिया जिसके बाद यह बबाल खड़ा हो गया।कहा जा रहा है कि सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई लगा दी।
इस दौरान पूरे दिन तो मतदान शांतिपूर्वक हुआ लेकिन शाम होते ही मतदान के अंतिम चरण में तिलहर विधानसभा के निगोही क्षेत्र में दो स्थानों पर भाजपा और सपा के लोगों में फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए मारपीट और पथराव हो गया।इस दौरान लोगों के हाथों में लाठी डंडे भी देखे गए।
इस दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। पथराव हुआ तो दोनों ओर के कई लोगों के सिर फूट गए। यहाँ भाजपा वालों का प्रदर्शन जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व जितिन प्रसाद भी प्रदर्शन स्थल पर पहुँचे।
इसी तरह से ददरौल क्षेत्र में रोजा थाने के एक दरोगा को सपाइयों ने पीटने की कोशिश की। बाकी छिटपुट विवादों के बीच पुवायां क्षेत्र के कई गांवों में मतदान बहिष्कार भी हुआ, लेकिन बाद में उसे मैनेज कर लिया। शाम सात बजे के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम जमा कराने के लिए रोजा मंडी पहुंचने लगी थी।