तिलहर विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार रोशनलाल वर्मा और उनके बेटों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने, जाने से मारने की नीयत से फायर करने जैसे कई आरोप हैं।
रुबीना आफाक नाम की यूजर्स ने निगोही में लाठी चार्ज का वीडियो पोस्ट किया
Shahjahanpur – Police lathi-charged BJP supporters alleging fake voting in Tilhar assembly pic.twitter.com/blBGTswuh2
— Rubina Afaque (@RubinaAfaqueIND) February 14, 2022
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच तिलहर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी निवर्तमान विधायक रोशनलाल वर्मा व उनके पुत्र मनोज वर्मा सचिन वर्मा सहित कई अन्य लोगों पर 307 अपहरण सहित कई अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं आरोप है कि थाने पर शिकायत करने पहुंचे पीड़ितों को ही पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सहित दोषी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है हालांकि पुलिस अधीक्षक ने फायरिंग और पथराव की घटना को संदिग्ध बताया है। SP ने पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही बात कही है।
निगोही में फर्जी मतदान की शिकायत थाने पर करने गए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले हंगामा किया और उसके बाद कार्रवाई ना होने पर सड़क पर भीड़ बढ़ती चली गई। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा के कार्यकर्ताओं ने मारा-पीटा और गाड़ी में डालकर ले गए और जान से मारने की नियत से फायर किया। इससे बौखलाए भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक रोशनलाल वर्मा की कोठी पर पथराव भी किया।
विधायक रोशनलाल वर्मा के बेटे मनोज एवं सचिन वर्मा वीडियो हुआ था वायरल
विधायक रोशनलाल वर्मा के बेटे मनोज एवं सचिन वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गोलियां चल रही हैं और उनके बेटे चिल्ला चिल्ला कर यह कह रहे हैं कि गोलीमार-गोलीमार। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने विधायक रोशनलाल वर्मा उनके बेटे मनोज सचिन और दूसरी तरफ से प्रभु राम कुशवाहा सहित 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोषियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
इससे घटना से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में तिलहर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने आरोप लगाया कि सपा समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की लेकिन पुलिस वालों ने BJP के समर्थकों पर ही लाठीचार्ज कर डाला। कई घंटों तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा और उनके बेटों के साथ उसके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर के क्षेत्रान्तर्गत घटित हुई घटना के सम्बन्ध मे श्री एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक @shahjahanpurpol का व्यक्तव्य। @uppolice
थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर के क्षेत्रान्तर्गत घटित हुई घटना के सम्बन्ध मे श्री एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक @shahjahanpurpol का व्यक्तव्य। @uppolice pic.twitter.com/iV65zsiqCh
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) February 15, 2022
एसपी एस आनंद ने बताया कि ईसापुर गांव में सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मारपीट की। इसके बाद यह भी आरोप है कि उनके कुछ लोगों को उठाकर ले गए हैं। इसका कोई संबंध मतदान प्रक्रिया और मतदान केंद्र से नहीं है. वहां बवाल होने के बाद काफी संख्या में लोग थाने पर आए। वे सभी गुस्से में थे और हंगामा कर रहे थे। उनको हटाने का प्रयास किया गया।
एसपी एस आनंद ने बताया कि तब तक तीन शिकायतें एसओ दिलीप निगोही के खिलाफ भी मिली जिसमें उनके व्यवहार और हाथापाई करने की बात कही गई थी। इस मामले की जांच की जा रही है।
SO को तत्काल लाइन हाजिर किया गया है उन्होंने जो तहरीर दी है उस पर मुकदमें लिखे जा रहे हैं।SP ने बताया कि आरोप है कि विधायक रोशनलाल वर्मा और उनके साथियों द्वारा फायरिंग की गई, इसमें तफ्तीश के बाद कार्रवाई की जाएगी। फर्जी मतदान का आरोप है लेकिन ऐसी कोई भी बात संज्ञान में नहीं आई है। BJP समर्थक अभिनव तिवारी ने बताया कि जब वो पुलिस से शिकायत करने गया तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया जबकि रोशन लाल वर्मा और उनके समर्थको ने मारपीट की थी।