पांचवें चरण के चुनाव में अयोध्या, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बाराबंकी सहित 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों पर कुल 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इन 61 सीटों पर चुनाव प्रचार बंद होने के साथ ही इन जिलों से सटे अन्य जिलों और राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है साथ ही शराब और बीयर, भांग लाइसेंस की दुकानें शुक्रवार शाम 6 बजे से बंद कर दी गई हैं।
पांचवे चरण की इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसमें यूपी के तिलोई, सलोन (सुरक्षित), जगदीशपुर (सुरक्षित), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सुरक्षित), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सुरक्षित), कुंडा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सुरक्षित), चायल, फाफामऊ, सोरांव (सुरक्षित), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सुरक्षित), कोरांव (सुरक्षित), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सुरक्षित), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सुरक्षित), मिल्कीपुर (सुरक्षित), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सुरक्षित), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सुरक्षित) व गौरा विधान सभा सीट।
सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा दांव पर
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराथू से सूबे के सर्वाधिक चर्चित सीटों में शुमार है क्योंकि यहाँ से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव मैदान में हैं जिनका मुकाबला अपना दल और सपा गठबंधन के प्रत्याशी पल्लवी पटेल से है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बात करें तो उन्होंने 2012 में पहली बार सिराथू विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक चुने गए थे।
• सिराथू सीट पर भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सपा की पल्लवी पटेल से तगड़ी टक्कर मिल रही है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सीमा देवी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
• सिराथू सीट से बसपा ने मुंसब अली को अपना प्रत्याशी बनाया है।
प्रतापगढ़ में राजा भैया की प्रतिष्ठा दांव पर:
प्रतापगढ़ में इस बार एक तरफ बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पार्टी जनसत्ता दल से पहली बार चुनाव मैदान में हैं तो वहीं उनके शागिर्द रहे गुलशन यादव को समाजवादी पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतारा है।जहाँ कभी राजा भैया समाजवादी पार्टी के सपोर्ट से चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ते थे तो वहीं 20 साल बाद सपा ने उम्मीदवार उतार कर स्थिति साफ कर दी है लोगों का मानना है कि कांटे की टक्कर होगी लेकिन इस बार जीत का अंतर बहुत कम होगा।
2017 में पांचवें चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग बाराबंकी में हुई
जानकारी के मुताबिक राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 70 फीसदी मतदान बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा सीट पर हुई थी जबकि 2012 के चुनाव में बाराबंकी की रामनगर सीट में 67.90 फीसदी वोट पड़े थे।
बहराइच की दो सीटों पर पति-पत्नी लड़ रहे हैं चुनाव
पांचवें चरण के चुनाव में मुकाबला जोरदार होने वाला है। बहराइच की दो सीटों पर पति-पत्नी चुनाव लड़ रहे हैं। अगर दोनों जीते तो एक ही घर में दो विधायक होंगे दरअसल समाजवादी पार्टी ने मटेरा सीट से अपने विधायक यासिर शाह की पत्नी मारिया शाह को टिकट दिया है।वहीं यासिर शाह बहराइच सदर सीट से उम्मीदवार हैं।
योगी के छह मंत्रियों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर
पांचवें चरण में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के 6 मंत्री चुनाव मैदान में हैं। केशव मौर्य जहां कौशांबी के सिराथू से चुनाव मैदान में हैं, वहीं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार है। कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर और राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर सीट से उम्मीदवार हैं