उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण की 55 सीटों वोटिंग जारी है। यूपी में आज करीब 2.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं।मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण का दोपहर 3 बजे तक 51.93% मतदान सम्पन्न हो चुका है इसके अलावा शाहजहाँपुर में सबसे कम 46.86% वोटिंग हुई है।
ददरौल में वोटिंग प्रभावित करने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने शाहजहाँपुर के ददरौल में वोटिंग प्रभावित करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सपा ने बूथ संख्या 130 पर वोटिंग प्रभावित करने की शिकायत की है। वहीं, कार्रवाई की मांग की है।
पुवायां विधानसभा में 3 जगह EVM खराब
पहले के बाद दूसरे चरण में भी EVM खराब होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर पुवायां विधानसभा में बूथ संख्या 358, 359 और 340 में ईवीएम खराब होने की शिकायत की। सपा का आरोप है कि सुबह से चार बार ईवीएम खराब हो चुकी है।
9 जिलों में 3 बजे तक 51.93% मतदान
सहारनपुर- 56.70%
बिजनौर- 51.79%
मुरादाबाद- 56.04%
संभल- 49.11%
रामपुर- 52.74%
अमरोहा- 60.06%
बदायूं- 47.72%
बरेली- 50.18%
शाहजहांपुर- 46.86%