उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 21 विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को मतदान हो चुका है, लेकिन बरेली मंडल के पीलीभीत की चार विधानसभा सीट पर चौथे चरण में यानी 23 फरवरी को मतदान होना है। जिसके चलते सभी सियासी पार्टियों के नेताओं ने पीलीभीत में डेरा डाल दिया है
CM योगी आदित्यनाथ पीलीभीत की पूरनपुर और बीसलपुर में जनसभा करेंगे जहाँ वे पूर्व विधायक रामसरन वर्मा के बेटे विवेक वर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव 18 को पीलीभीत आएंगे जहाँ वे डॉ. शैलेंद्र गंगवार के पक्ष में जनसभा करेंगे।
जनसभा की पुष्टि के बाद से ही CM योगी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गयी हैं।सूत्रों के मुताबिक प्रशासन हेलीपैड बनाये जाने की तैयारियों में जुट गया है।वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बीसलपुर में जरूरी इंतजाम देखे।
बीसलपुर विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 19 फरवरी को तय हो गया है। जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए भाजपाइयों ने अभी से टीमें गठित कर दी हैं तो वहीं प्रशासन तैयारियों को लेकर एलर्ट हो गया है।
रामलीला मार्ग पर वालाजी मैदान की साफ सफाई कराई जा रही है। मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही भाजपाइयों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। नगरपालिका प्रशासन भी तैयारियों को लेकर जुट गया है।बीसलपुर में एएसपी डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने गुरुवार को सीओ प्रशांत सिंह के साथ रामलीला मैदान के कार्यक्रम के स्थल और हेलिपैड बनाए जाने वाली जगह का निरीक्षण किया
इसके अलावा
• यूपी के CM योगी 19 फरवरी को पूरनपुर और बीसलपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
•20 फरवरी को बरखेड़ा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा करेंगे।
• इसके अलावा 21 फरवरी को पीलीभीत शहर के ड्रमंड कॉलेज मैदान में गृहमंत्री अमित शाह जनसभा करेंगे।
• भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 20 फरवरी को पीलीभीत सदर सीट पर जनसभा करेंगे।
दूसरी ओर एसपी ने पूरनपुर में असम चौराहा स्थित हेलिपैड स्थल और रामलीला मेला मैदान में स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया। सभा स्थल पर लोगों के प्रवेश के गेट को बड़ा कराने के निर्देश दिए। चुनाव में पैरा मिलिट्री अफसरों के रुकने के स्थानों को देखा।
पूरनपुर में मेला मैदान को चार ब्लॉकों में बांटा गया है। प्रत्येक ब्लाक में पांच-पांच सौ कुर्सियां रहेंगी। बृहस्पतिवार को एसपी दिनेश पी ने रामलीला मेला मैदान और हेलिपैड स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा चुनाव में आने वाली पैरा मिलिट्री फोर्स के अफसरों के रुकने को निर्धारित किए गए होटलों का निरीक्षण किया।
चुनावी सरगर्मी
• पीलीभीत के शहर विधानसभा सीट पर सपा ने डॉक्टर शैलेंद्र गंगवार पर दांव लगाया है
• जबकि यहाँ से सपा के पूर्व विधायक मरहूम (स्वर्गीय) रियाज अहमद के पुत्र डॉ. शाने अली बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं।
• भाजपा से विधायक संजय सिंह गंगवार मैदान में हैं। जिसके चलते पीलीभीत सदर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है।
• पूरनपुर विधानसभा में भाजपा के विधायक बाबूराम चुनाव लड़ रहे हैं।