यूपी टीचर ट्रांसफर प्रक्रिया के तहत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा 69 शिक्षक भर्ती की महिला शिक्षकों की स्थानांतरण के बाद कार्यमुक्ति पर रोक लगा दी गई जिसके खिलाफ आज महिला शिक्षकों ने लखनऊ के शिक्षा निदेशक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।
महिला शिक्षकों के द्वारा भले ही यह धरना प्रदर्शन ट्रांसफर के बाद रिलीविंग ऑर्डर को लेकर किया गया हो मगर इस कार्य मुक्ति के रोक वाले हाईकोर्ट के आदेश को लेकर शिक्षकों में एक अलग नाराजगी है। 69 हजार शिक्षक भर्ती बैच के महिला शिक्षकों का कहना है कि यदि हाईकोर्ट का ऐसा आदेश था तो इतने दिनों तक विभाग ने उस पर अमल क्यों नहीं किया। कार्यमुक्त होने के बाद अचानक से विभाग ने कार्य मुक्ति पर रोक का फैसला लिया जो कि गलत है।
इससे पहले 69000 शिक्षक भर्ती में स्थानांतरण पर रोक लगने के कारण कार्यमुक्त होने से वंचित होने वाली महिला शिक्षक आज 10 जुलाई को अलग अलग जनपदों से शिक्षा निदेशक कार्यालय पहुंची और लखनऊ के एससीआरटी भवन में प्रस्तावित आंदोलन के लिए एकत्रित हुई। सोशल मीडिया पर आह्वान के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती के स्थानांतरण पर रोक के बाद महिला शिक्षकों ने यह फैसला लिया है बता दें कि इन महिलाओं के साथ उनके पति या फिर पिता भी धरने में शामिल हुए।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत 69 हजार शिक्षक भर्ती की महिला शिक्षक सचिव के 1 जुलाई के कार्यमुक्त पर रोक लगाने वाले आदेश के खिलाफ कार्यमुक्त होने के लिए ट्वीटर पर अभियान भी चला चुकी है।
इस ट्वीटर अभियान में 69 हजार शिक्षक भर्ती की महिला शिक्षकों में शामिल शबनम शिफा, शालिनी गुप्ता, पूजा मौर्य, फरहा अंजुम, निशा त्यागी, रीना गंगवार, दीक्षा त्यागी, दिव्या, प्रियंका मिश्रा ,श्वेता मिश्रा, अनुपम, नेहा यादव, प्रशाली पांडे आदि सैकड़ों महिला शिक्षकों ने ट्वीट करते हुए #69000ट्रांसफरकार्यमुक्ति को हैश टैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी , माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी, माननीय सचिव बेसिक शिक्षा परिषद 69000 की वे सभी महिलाएं जिनका स्थानान्तरण होकर भी उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया पिछले एक सप्ताह से मानसिक कष्ट में हैं कृपा हमें कार्यमुक्त करें।
10 जुलाई को अवकाश पर रहे टीचर्स की सचिव ने मांगी डिटेल
10 जुलाई को 69000 बैच की महिला शिक्षकों के द्वारा लखनऊ के एससीईआरटी कार्यालय पर धरना देने के बीच दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 10 जुलाई को अवकाश पर रहने वाले टीचर्स की सूचना मांगी है।
सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उपर्युक्त विषयक प्रकरण का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो दिनांक 10.07.2023 को अवकाश पर रहने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं के सम्बन्ध में है। उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 10.07.2023 को अवकाश लेने वाले शिक्षक/ शिक्षिकाओं की सूचना उनके नाम, पदनाम, विद्यालय का नाम, विकास खण्ड, जनपद, अवकाश का प्रकार, अवकाश का प्रयोजन आदि प्रमुख बिंदुओं के साथ निर्धारित प्रारूप पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।