उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक 29 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जिसके बाद पेपर लीक को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है।
UPTET के पेपर लीक मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार रात को ही UPTET का पेपर लीक हो गया था। बताया ये भी जा रहा है कि इस पेपर को दिल्ली में छापा गया था। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेजरी में पेपर के जमा होने से पहले ही ये लीक हो गया था।
मामले की जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे ही ये पेपर सॉल्वर गैंग के पास पहुंच गया था। पेपर लीक न हो इसलिए इस बार परीक्षा कराने वाली एजेंसी को भी बदला गया था हालांकि इसके बावजूद पेपर लीक हो गया।
दूसरी ओर STF की जांच में पाया गया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक के तार सचिवालय से जुड़े हैं। सचिवालय में संविदा पर तैनात कर्मचारी इस गिरोह में सक्रिय सदस्य है।
UPTET पेपर लीक मामले में पुलिस ने अपनी तफसीश द्वारा नया खुलासा किया है। पेपर लीक में लखनऊ से सचिवालय के एक संविदा कर्मचारी कौशलेंद्र को गिरफ़्तार करने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है।बताया गया इसके पास से सचिवालय का पास, खाद्य एवं रसद विभाग का पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज मिले हैं जानकारी के मुताबिक़ हर जिले में अलग अलग माफियाओं ने पेपर लीक करवाये थे। इसके अलावा कौशांबी से गिरफ़्तार रोशन सिंह लैब टेक्नीशियन है। प्रयागराज से गिरफ्तार सत्यप्रकाश सिंह सरकारी टीचर है।
UPTET paper leak | STF today arrested more than 26 members of the gangs involved in paper solving & leaking question paper, from different parts of the state and recovered the question papers, mobile, pen drive and notes: UP Police pic.twitter.com/q3rWYl3thb
— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2021
UPTET पेपर लीक में अब तक हुई कार्रवाई
● बताया जा रहा है कि इस बार UPTET का पेपर मुंबई की एक एजेंसी को दिया गया था जिसने दिल्ली की एक प्रेस में ये पेपर छपवाए थे।
● सूत्रों की माने तो प्रिंटिंग प्रेस से ये पेपर सड़क के रास्ते प्राइवेट गाड़ियों से जिलों में पहुंचाए गए थे। ऐसे में सॉल्वर गैंग की परीक्षा कराने वाली एजेंसी और प्रिंटिंग प्रेस से मिलीभगत की आशंका बढ़ जाती है।
●यूपी सरकार ने कहा कि व्हाट्सऐप पर पेपर लीक केस में 29 लोगों को पकड़ा गया है।
●मुखबिर और खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार रात से केस में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
● STF ने मेरठ से 3, वाराणसी और गोरखपुर से 2, प्रयागराज से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
● कौशांबी, अयोध्या और अंबेडकर नगर जिले से भी 1-1 व्यक्ति को पकड़ा गया है।
● पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के तीन आरोपियों ने प्रश्न पत्र की 10 प्रतियां 5 लाख रुपये में खरीदी थीं जबकि 50-60 उम्मीदवारों में से प्रत्येक से 50,000 रुपये लिए गए थे।
● नैनी थाना क्षेत्र से इस गिरोह के मुख्य सरगना राजेंद्र पटेल, निवासी रानीगंज, प्रतापगढ़ सहित सन्नी सिंह, टिंकू कुमार, नीरज शुक्ला, शीतल कुमार, धनंजय कुमार, कुनैन राजा और शिवदयाल को गिरफ्तार किया गया।
● झूंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनुराग, अभिषेक सिंह और सत्य प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया।सत्य प्रकाश प्राथमिक विद्यालय, करिया खुर्द, शंकरगढ़ में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है।
●नैनी थाना क्षेत्र से 8 , झूंसी थाना क्षेत्र से 3 और जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र से चतुर्भुज सिंह, संजय सिंह, अजय कुमार, ब्रह्मा शंकर सिंह और सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया।
● STF ने कौशांबी से लैब टेक्नीशियन रोशन पटेल को गिरफ्तार किया है उसके मोबाइल से ही पहला पेपर मिला है।रोशन पटेल को रात 12 बजे मोबाइल पर पेपर मिल गया था।उसे ये पेपर संतोष नाम के व्यक्ति प्रभात नाम के शख्स के जरिए भेजा था इसके लिए रोशन पटेल से 5 लाख रुपये लिए गए थे।
● मेरठ से गिरफ्तार किये गये तीन आरोपियों के पास से दूसरी पाली का पेपर मिला है। तीनों आरोपी रविवार सुबह परीक्षार्थियों को 50-50 हजार रुपये में बेच रहे थे।
एसटीएफ चीफ प्रशांत कुमार ने बताया कि ये बात तय है कि पेपर परीक्षा केंद्रों में पहुंचने से पहले ही लीक हो गया था।
STF उत्तर प्रदेश द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण
STF द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की शुचिता , निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कटिबद्ध है । उक्त निर्देश के अनुपालन में यूपी एसटीएफ एवं जनपदीय पुलिस को एक महत्तवपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
कहा गया कि आज दिनांक 28-11-2021 को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के निर्धारित सेन्टरों पर दो पालियों में TET भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था। इस सम्बन्ध में STF उत्तर प्रदेश को साल्वर गैंग के माध्यम से पेपर लीक कराने अथवा साल्वर बैठाकर परीक्षा कराये जाने की सूचना मिली थी । इस सम्बन्ध में एसटीएफ की सभी टीमों / फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था , जिसके अनुपालन में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी ।
अभिसूचना के आधार पर आज दिनांक 28-11-2021 को UP – TET के परीक्षा में विभिन्न माध्यमों से नकल कराने , पेपर आउट कराने एवं साल्वर बैठाने वाले गैंगों के लगभग 26 से अधिक सदस्यों को एसटीएफ उत्तर प्रदेश की विभिन्न टीमों / फील्ड इकाईयों द्वारा प्रदेश के अलग – अलग जनपदों के परीक्षा केन्द्रों से गिरफ्तार किया गया , जिनके पास से परीक्षा के पेपर की कापियों , मोबाइल , पेन ड्राइव , नोट्स आदि बरामद हुए है , जिसका विवरण
◆ धर्मेश कुमार शाही पुलिस उपाधीक्षक STF लखनऊ के नेतृत्व में जनपद लखनऊ से 04 लोगों को गिरफ़्तार किया गया जिसमें
● अनुराग देश पुत्र अरूण देश थाना मऊरानीपुर झॉसी
● फौजदार वर्मा उर्फ विकास वर्मा पुत्र रामउजागिर नि ० रामनगर करनी थाना महरूआ , अम्बेडकरनगर
● कौशलन्द्र प्रताप पुत्र रामधीरज राय नि ० ग्राम कपासी थाना रौनाही , अयोध्या एवं
● चन्दू वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा थाना मऊरानीपुर झाँसी को गिरफ्तार किया गया , जिनके पास से पेपर की छायाप्रति बरामद हुई है।
◆ श्री लाल प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ के नेतृत्व में ली गयी गिरफ्तारी
● रोशन सिंह पटेल पुत्र राम नरेश पटेल निवासी शंकर बाजार थाना कर्वी चित्रकूट जो मंझनपुर पीएचसी में लैब टेक्निशियन है, को जनपद कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया है , इसके मोबाइल के व्हाट्सएप मैसेज में हस्त लिखित प्रश्न / उत्तर प्राप्त हुआ है।
◆ STF फील्ड इकाई मेरठ जनपद शामली में कोतवाली थाना क्षेत्र से 03 लोगों को गिरफ़्तार किया गया।
● मनीष उर्फ मोनू पुत्र देवेन्द्र मलिक , कोतवाली शामली ,
●रवि पुत्र विनोद कांदला नि ० नाला थाना कांदला , जनपद- शामली
● धर्मेन्द्र पुत्र कुवर पाल नि ० बुटरौडी , शामली को गिरफ्तार किया गया है ,
कहा गया इनका एवं बड़े पैमाने पर गैंग है , इन लोगों को किसी माध्यम से रू ० पाँच लाख में आज शाम को होने वाली परीक्षा का लगभग 10 प्रतियों में प्रश्न – पत्र प्राप्त हुआ था , जिसे इनके द्वारा 50-50 हजार रूपये लेकर लगभग 50 से 60 अभ्यर्थियों को इस प्रश्नपत्र को पढ़ाना / याद कराना था।गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में छानबीन चल रही है ।
इसके अलावा STF फील्ड इकाई वाराणसी के अभिसूचना पर गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए
● जनपद अयोध्या से संदीप वर्मा पुत्र जैसराज वर्मा ममरखा थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर को गुरुनानक एकेडमी महिला पीजी कालेज , अयोध्या जो उमानन्द गुप्ता के स्थान पर परीक्षा दे रहा था ।
● रमेश गुप्ता पुत्र सैजुराम गुप्ता नि ० करौदी थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर ( गैंग सरगना ) को इसी कालेज के बाहर से गिरफ्तार किया गया । रमेश के मोबाइल के व्हाट्सएप में स्कैन प्रश्न – पत्र मिला।
एसटीएफ फील्ड इकाई , प्रयागराज द्वारा जनपद प्रयागराज के विभिन्न स्थानों से 16 गैंग सरगना / साल्वरों / अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया , जिनके पास से पेपर की फोटो कापी बरामद हुई , जो कि बिहार के साल्वरों के माध्यम से अभ्यर्थियों के पेपर साल्व / वाले थे ,
जिनका विवरण निम्न है : – गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :
• थाना क्षेत्र नैनी , जनपद C 1. राजेन्द्र पटेल पुत्र इन्द्रजीत पटेल , निवासी ग्रमा जयरामपुर , पो ० दुर्गागंज थाना रानीगंज , जनपद प्रतापगढ़ ( साल्वर गैंग का मुख्य सरगना ) । ”
• सन्नी सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम खराठी पो ० बदगाहा , जनपद गया , बिहार ( बिहार उपलब्ध कराने वाला )
• टिन्कू कुमार पुत्र शिवनाथ प्रसाद निवासी ग्राम रेकुना फारम बोधिगया , जनपद गया , बिहार ( सॉल्वर )
• नीरज शुक्ला पुत्र नागेन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम चौबे पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ( साल्वर गैंग का सदस्य )
• शीतल कुमार पुत्र सुनील कुमार वर्मा निवासी खरंटी थाना बोधगया जनपद गया , बिहार ( साल्वर )
• धन्नजय कुमार पुत्र सुदामा प्रसाद नि ० धर्मदेव नगर , मानपुर थाना मुफस्सिल जनपद गया बिहार ( साल्वर )
• कुनैन राजा पुत्र सरफे मोहम्मद नि ० टेकुना थाना बोधगया जनपद गया , बिहार ( साल्वर )
• शिवदयाल पुत्र बृज किशोर पाण्डेय , नि ० धुरिया थाना बारून जनपद औरंगाबाद , बिहार ( साल्वर )
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण : – थाना क्षेत्र यूंसी , जनपद प्रयागराज
• अनुराग पुत्र सुगेनी प्रसाद निवासी नई बस्ती मकान नं०-14 , पो 0 दल्ला , थाना चोपन , जनपद सोनभद्र ( साल्वर ) ।