उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने जनपद के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों , समस्त बेसिक मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक को कोविड संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय ,सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय व अन्य बोर्ड के विद्यालयों को दिनांक 06 फरवरी 2022 तक बन्द किये जाने के सम्बन्ध में जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उनके तहत पठन पाठन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
दिशा निर्देशों में कहा गया है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत शासनादेश के अनुपालन में प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय व अन्य बोर्ड के विद्यालयों को दिनांक 30 जनवरी, 2022 तक बन्द किये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसके अलावा दिनांक 28 जनवरी 2022 के एक अन्य शासनादेश द्वारा समस्त शैक्षणिक संस्थान दिनांक 06.02.2022 तक बन्द किये जाने के आदेश दिये गये है।
तत्कम में आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि शासनादेश दिनांक 28 जनवरी, 2022 के अनुपालन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत दिनांक 06.02.2022 तक प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय व अन्य बोर्ड के विद्यालय बन्द रहेंगे तथा छात्र छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे । विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 सम्बन्धी कार्य एवं अन्य प्रशासकीय कार्य के लिए समय – समय पर निर्गत निर्देशों के अनुपालन हेतु शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालय में अनिवार्य होगी।
ऑनलाइन कक्षाओं के सम्बन्ध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 2021-22 दिनांक 19.01.2022 द्वारा ” मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला 6.0 ” के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत निर्देश दिये गये है।
परिषदीय विद्यालय में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी की उपस्थिति कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया अनुपालन करते हुए सुनिश्चित की जायेगी।
मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्ड के विद्यालयों में शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय प्रवन्ध समिति समुचित निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी।