UPTET परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। बता दें कि 23 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था परीक्षा की उत्तर कुंजी बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा 27 जनवरी को जारी की जा चुकी है जिस पर परीक्षार्थियों द्वारा 1 फरवरी तक आपत्तियां भी दर्ज की जा चुकी है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस साल प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए यूपी टेट परीक्षा उत्तीर्ण होना बेहद आवश्यक है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी फाइनल आंसर की तथा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं आपको बता दें कि UPTET परीक्षा फाइनल आंसर-की 23 फरवरी को जारी की जाएगी तथा परीक्षा परिणाम 25 फरवरी को जारी किए जा सकते हैं।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक एजुकेशन बोर्ड 23 फरवरी को ही फाइनल आंसर की तथा रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है। UPTET परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फाइनल आंसर-की तथा रिजल्ट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।