केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा विगत 16 दिसम्बर से शुरू हुई और अपने पहले ही दिन सर्वर में आयी तकनीकी ख़राबी के चलते धाराशायी हो गयी।जिसके बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा।
हाल ही में 28 नवम्बर को पेपर लीक होने के बाद कैंसिल हुई यूपी टीईटी की परीक्षा का दर्द अभ्यर्थियों के मन से अभी कुछ कम ही हुआ था कि 16 दिसम्बर को पूरे देश में हुई CTET की परीक्षा भी कैंसिल हो गयी। सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षा सर्वर में आई तकनीकी के कारण हुई। CTET की परीक्षा कैंसिल होने के बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा।अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरकार को जहाँ कोसा तो वहीं सरकार से न्याय की गुहार लगाई।
इसके अतिरिक्त
● RKGM इंस्टिट्यूट ऑफ टेकनोलोजी सिकंदरा आगरा का मामला
● पहली शिफ्ट की परीक्षा 9.30 पर शुरू हुई
● परीक्षा के समय 11.30 सिस्टम हुआ हैंग, एग्जाम वहीं रुका
● कॉलेज प्रशासन ने कही ऑल इंडिया में सर्वर डाउन होने की बात
● कहा सर्वर समस्या के चलते केंद्र पर पड़ेगा रुकना
● परीक्षा का पूरा समय मिलेगा पूरा
● कॉलेज प्रशासन ने 1 बजे तक अभ्यर्थियों को सिस्टम पर रोका
● 1बजे के बाद पेपर कैंसिल होने की कही बात
● 2nd शिफ्ट का पेपर होने की दी जानकारी
● सभी अभ्यर्थी कॉलेज से आये बाहर
● कॉलेज के बाहर मालूम पड़ा कि अन्य कॉलेज में कोई परीक्षा कैंसिल नहीं हुई
● केवल RKGM ने बोला पेपर कैंसिल हो गया
● लिखित में नहीं दिया कोई प्रूफ
● अभ्यर्थियों की शिकायत कि बुलाने पर भी नहीं आया कोई भी मीडियाकर्मी
● मौके पर पुलिस प्रशासन रहा मौजूद
● अभ्यर्थियों ने लगाई प्रशासन से न्याय की गुहार
● एटा ,इटावा व मैनपुरी आदि आसपास जिलों से सुबह 3 बजे से परीक्षा देने निकले थे अभ्यर्थी
● कॉलेज स्टाफ परीक्षा स्थगित के बाद दो मज़िल से देखता रहा नजारा
आगरा से एक महिला अभ्यर्थी ने परीक्षा कैंसिल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी पीड़ा व्यक्त की और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।
महिला अभ्यर्थी द्वारा बनाया गया वीडियो आगरा में सिकंदरा के कॉलेज RKGM इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बाहर का है।जिसमें महिला ने बताया कि इसी कॉलेज में CTET की परीक्षा सुबह 9.30 शुरू हुई और तक़रीबन 11.30 बजे सिस्टम हैंग होने की वजह से रुक गयी। कॉलेज प्रशासन ने अभ्यर्थियों को दोपहर 1 बजे तक यह कहकर रोककर रखा कि आल इंडिया में सर्वर डाउन की समस्या हो गयी है इसलिए आप इंतज़ार करिये।
दोपहर 1 बजे के बाद कॉलेज प्रशासन ने बिना लिखित सूचना दिए अभ्यर्थियों को यह कहकर छोड़ दिया कि आपका एग्जाम तकनीकी समस्या होने की वजह से कैंसिल हो गया है लेकिन आप लोग दूसरी शिफ्ट को एक्ज़ाम दे पायेंगे।
महिला अभ्यर्थी का कहना है कि यही बात सुनकर सभी उम्मीदवार बाहर आ गए जहाँ उन्हें पता चला कि RKGM कॉलेज के अलावा अन्य कहीं कॉलेज में एक्ज़ाम कैंसिल नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया पर महिला अभ्यर्थी द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो यहाँ देखें।
CTET पेपर कैंसिल होने के बाद शेखर सिद्धार्थ ने ऑफ़लाइन पेपर कराने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि
पहले ही दिन CTET को ONLINE कराने में ज्यादा अनियमितता दिखी,लाखों बच्चों का पेपर कैंसल हो गया,इसलिए CTET को फिर से OFFLINE ही कराने की हमारी मांग को स्वीकार किया जाए।
@cbseindia29 @AnandAkash_BSP @Mayawati
@PMOIndia @myogioffice @RahulGandhi
#BanOnlineCtet
पहले ही दिन CTET को ONLINE कराने में ज्यादा अनियमितता दिखी,लाखों बच्चों का पेपर कैंसल हो गया,इसलिए CTET को फिर से OFFLINE ही कराने की हमारी मांग को स्वीकार किया जाए।@cbseindia29 @AnandAkash_BSP @Mayawati @PMOIndia @myogioffice @RahulGandhi #BanOnlineCtet
— पवन शेखर सिद्धार्थ (@PavanJaiBhim) December 17, 2021
कई सारे अभ्यर्थी ऑफ़लाइन पेपर कराने को लेकर आपस में बातचीत कर रहे हैं