शाहजहाँपुर के छावनी परिषद में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गया साथ ही इस अवसर पर छावनी परिषद के स्कूल ” स्कूल नालन्दा ऑफ एक्सीलेंस ” में विभिन्न प्रतियोगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल संचालन के बाद विजयी प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता में शहर के दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
देश भर में मनाए जा रहे आज़ादी की 75 वीं बर्षगाँठ के अमृत महोत्सव के मद्देनजर शाहजहॉपुर के छावनी परिषद में कैंट के सीईओ किरण सवंडकर ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद कैंट बोर्ड के सभी कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया । इस अवसर पर कैंट सीईओ किरण सवंडकर ने आजादी दिलवाने में योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी स्मरण करते हुए उनके योगदान को सराहा।
इससे पूर्व कैंट स्थित नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों ने नारों और जयघोष के साथ कैंट परिसर में प्रभात फेरी निकाली और सभी कैंट ऑफिस में एकत्रित हुए।
कैंट में ध्वजारोहण के बाद सीईओ श्री सवंडकर ने कोरोना काल में तन्मयता से कार्य करने वाले सेनेटाइजिंग स्पेक्टर अनमोल कुमार, नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की प्रधानाचार्या अनीता श्रीवास्तव, स्टोरकीपर राजेश बाबू जूनियर इंजीनियर, आईटी सेक्शन हेड अमन बाबू व क्वार्डिनेशन के लिए स्वरूप कुमार आदि उत्कृष्ट कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके उपरांत आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के द्वारा आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया सामूहिक राष्ट्रीय गान गाया गया।
प्रधानाचार्या अनीता श्रीवास्तव की सौम्य उपस्थिति में समारोह की शुरुआत गायत्री मंत्र के आत्मीय पाठ के साथ हुई साथ ही सीईओ किरण सवंडकर की गरिमामयी उपस्थिति में सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन भी हुआ।
इसके उपरांत विद्यालय में इस सत्र से शुरू हो रहे बच्चों के लिए बनने वाले मध्याह्न भोजन के लिए रसोईघर का उद्घाटन सीईओ किरण सवंडकर के द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस दौरान सीईओ श्री सवंडकर ने कहा कि विद्यालय की दसवीं की मान्यता के साथ बच्चों के लिए इसी सत्र से मिड डे मील की व्यवस्था होना बड़े ही खुशी और गर्व की बात है।
इसके उपरांत सीईओ किरण सवंडकर द्वारा बच्चों के लिए बॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया
विद्यालय में इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में GKPS एकेडमी के उत्कर्ष ने प्रथम स्थान ,नालन्दा स्कूल के शावेज ने द्वितीय स्थान,गायन प्रतियोगिता में केवी वन की अहलादिता ने प्रथम स्थान ,आर्य कन्या की प्रियांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वॉल पेन्टिंग व रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।वॉल पेंटिंग के लिए नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के क्रिकेट मैदान की दीवारों पर बच्चों ने अलग अलग पेंटिंग बनाई वहीं स्कूल के मुख्य गेट पर बच्चों ने सुंदर रंगोली का नजारा पेश किया।
वॉल पेंटिंग में जहाँ एस एस कॉलेज के अभय प्रताप ने प्रथम व विकास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही रंगोली में प्रथम स्थान यशी व द्वितीय स्थान ललित ने प्राप्त किया।गायन और फैंसी ड्रेस के विजेताओं को प्रोत्साहन राशि तथा वॉल पेंटिंग के प्रथम व द्वितीय विजेताओं को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।