यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने एडेड माध्यमिक कॉलेजों में टीजीटी व पीजीटी के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 15 मई 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई 2021 निर्धारित की गई थी। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एनआइसी के ई-परीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा अभ्यर्थी upsessb.org के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि चयन बोर्ड ने मार्च के महीने में पोस्ट ग्रैजएट टीचर और ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर के 15,198 पदों पर आवेदन मांगे थे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 1 मई 2021 थी और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 3 मई थी जिन्होंने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वो UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
टीजीटी और पीजीटी के लिए 15 हज़ार से अधिक निर्धारित पद…
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कालेजों में यूपी टीचर भर्ती 2021 के तहत कुल 15,198 पदों पर भर्तियों के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 15 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया था अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार टीजीटी के 12603 व पीजीटी के 2595 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
भर्ती प्रक्रिया का नियम
आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को 500 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमें 125 प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। लिखित परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षाएं यूपी के सभी मंडल मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।
दो बार बढ़ाई जा चुकी आवेदन की अंतिम तिथि
इसके पहले भी इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि दो बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2021 थी, जिसे 5 मई 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. अब फिर से आवेदन की अंतिम तिथि को 10 दिनों के लिए आगे बढ़ाते हुए 15 मई 2021 कर दिया गया है।
शैक्षणिक योग्यता
टीजीटी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है वहीं पीजीटी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
क्या है आयु सीमा…
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं चाहिए ।इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए चयन बोर्ड की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है वहीं एससी और ईडब्ल्यूएस के लिए 450 रुपए और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।