बोर्ड द्वारा गत 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश-पत्र जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किए गए वैसे ही कुछ देर बाद साइट अत्यधिक लोड के कारण क्रैश हो गयी जो अब तक सही नहीं हुई।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लाखों अभ्यर्थियों के परेशानी का सबब UPTET का एडमिट कार्ड है जो वेबसाइट में तकनीकी ख़राबी होने से डाऊनलोड नहीं हो पा रहें है और अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस समय में यूपी टेट अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मेहनत करनी चाहिए थी उस महत्वपूर्ण समय में ये युवा यूपी टेट के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए कई घंटे से मशक्कत कर रहे हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, यूपी टेट यानी यूपी डीईएलईडी के प्रवेश-पत्र 19 नवंबर, 2021 काे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किए गए थे। मगर, कुछ ही घंटों में भारी दवाब और उम्मीदवारों की अधिक संख्या के कारण यह वेबसाइट डाउन यानी ठप हो गई थी। जिसे अभी तक रिकवर नहीं किया जा सका है। कई उम्मीदवारों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है।
इसके अतिरिक्त
● प्रत्येक 30 अभ्यर्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक होंगे, पर किसी भी कक्ष में संख्या दो से कम नहीं होगी, भले ही अभ्यर्थी 30 से कम हों।
● OMR शीट पर अशुद्ध लिखने के बाद व्हाइटनर का प्रयोग नहीं होगा। ऐसा होने पर ओएमआर शीट निरस्त कर दी जाएगी।
● कोई अभ्यर्थी ब्लैंक OMR शीट जमा करता है तो कक्ष निरीक्षक उसे अभ्यर्थी से क्रास करा देंगे।
● परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
विशेष निगरानी में होगी परीक्षा
● इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधलेबाजी रोकने के लिए प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए है।
● 28 नवंबर को दो पालियों में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पहली बार लाइव सर्विलांस होगा।
● CCTV से परीक्षा केंद्र की सभी गतिविधियों की निगरानी राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष से की जाएगी।
● परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए गए व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी अपने साथ मोबाइल फोन को एग्जाम सेंटर्स पर नहीं ले जा सकेंगे।
●इतना ही नहीं परीक्षा में एसटीएफ द्वारा परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जाएगी।
● ठीक उसी प्रकार जैसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में किया गया था।
● यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा की भी ऐसे ही वेबकास्टिंग होती है।
दरअसल, कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पिछली साल आयोजित नहीं कराई गई थी यही कारण है कि परीक्षा देने वालों की संख्या 21 लाख 65 हजार से अधिक है। इससे पहले साल 2019 के यूपीटेट एग्जाम में लगभग 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके बताया है कि बेसिक शिक्षा परिषद में 51112 रिक्त पद हैं साथ ही सरकार ने ट्वीट करके भर्ती की घोषणा भी की थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने जून 2021 को पीएबी की बैठक में केंद्र सरकार को बताया था कि प्रदेश में कुल 73711 पद रिक्त हैं हालांकि कितने रिक्त पदों पर भर्ती होती है इसकी स्पष्ट जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही हो पाएगी।