UPTET Notice 2021: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार यूपी टी.ई.टी. की परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी। सभी उम्मीदवार इस परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूपी टीईटी 2021 का नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर को जारी किया जाएगा जबकि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू की जाएगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर 2021 को 10 बजे से 12:30 बजे तक और फिर 2:30 बजे से 5 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जबकि, इस परीक्षा का रिजल्ट 28 दिसंबर 2021 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए यूपी टी.ई.टी. के एडमिट कार्ड 17 नवंबर को अपलोड कर दिया जाएगा।
UPTET 2021 से जुड़ी खास तारीखें
●2 नवम्बर तक परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण होगा
●17 नवम्बर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होंगे
●25 नवम्बर को प्रश्नपत्र व OMR शीट जिला मुख्यालय भेजी जाएंगी
●28 नवम्बर को परीक्षा होगी
●दो दिसम्बर को उत्तर माला जारी होगी
●छह दिसम्बर को ऑनलाइन आपत्ति प्राप्त करने की आखिरी तारीख है
●22 दिसम्बर तक विषय विशेषज्ञ आपत्तियों का निराकरण करेंगे
●24 दिसम्बर को संशोधित उत्तरमाला जारी होगी
●28 दिसम्बर को परीक्षाफल घोषित होगा
सूत्रों के अनुसार राजस्व परिषद के चेयरमैन की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही रिक्त पदों की अंतिम संख्या तय हो सकेगी। प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51,112 रिक्त पदों का हलफनामा दायर किया था और सरकार ने ट्वीट कर भर्ती का भी ऐलान किया था। वहीं इसी वर्ष जून में हुई पीएबी की बैठक में परिषदीय स्कूलों में 73711 पद रिक्त होने की जानकारी भी केन्द्र सरकार को दी गई है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अर्थात कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, वह चाहे प्रदेश सरकार की UPTET हो या फिर केंद्र सरकार की CTET। इसमें बीएड, डीएलएड व बीटीसी आदि पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। परीक्षा एक ही दिन में दो पाली में कक्षा एक से पांच व छह से आठ तक कराई जाती है।
इससे पहले शासन ने 15 मार्च को ही पात्रता परीक्षा कराने की समय सारिणी जारी की थी व 11 मई को विज्ञापन व 18 मई से आनलाइन आवेदन लिए जाने थे और परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित थी। मगर उस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रभावी होने के कारण यूपी सरकार ने आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए किया जाता है।
UPTET की डिटेल के लिए PDF यहाँ से डाउनलोड करें