उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट updeled.gov.in पर देख सकते हैं। यूपीटीईटी में पास अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बधाई दी है।
21 जनवरी को आयोजित यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए। सभी सफल अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है उन्होंने लिखा है कि यूपी टीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
#Uptet
यूपी टीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।#Uptet
— Sandeep Singh (@thisissanjubjp) April 8, 2022
यूपीटीईटी रिजल्ट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व लॉग इन पासवर्ड की मदद से अपने नतीजे देख सकते हैं।
21 जनवरी को आयोजित यूपी टीईटी की परीक्षा में प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए हैं।
वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध नहीं, अभ्यर्थी परेशान
यूपीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है लेकिन रिजल्ट वेबसाइट पर अभी उपलब्ध नहीं है। कुछ देर में लिंक एक्टिवेट होगा और छात्र अपने मार्क्स देख सकेंगे।