चुनावी मौसम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रोग्रामर ग्रेड -2, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘बी’ और मैनेजर (सिस्टम) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन सभी पदों के लिए आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को 03 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2021 है।
औद्योगिक विकास विभाग में मैनेजर (सिस्टम) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री के साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘B’ प्रमाण पत्र होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट 1 जुलाई 2021 को 21 साल से 40 साल तक का होना चाहिए।
इन सभी पदों पर लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल नंबरों के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा।ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक ये uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html है।
इसके अतिरिक्त
● उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 9212 हेल्थ वर्कर भर्ती 2021 का परीक्षा कार्यक्रम और पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।
● 9 नवंबर 2021 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, महानिदेशक, परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ के आधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 रिक्त पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोजित होनी वाली परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम को स्वीकृति प्रदान की गई है।
● स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा (लिखित) एक पाली की होगी।
● इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय के कुल 100 प्रश्न होंगे।
● हर प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
● किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर चौथाई अंक कट जाएंगे। परीक्षा की समयावधि दो घंटा होगी।
● इस भर्ती में यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे।
● यूपी में हेल्थ वर्कर भर्ती के लिए पीईटी 2021 मेंं भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना देख सकते हैं।
लेखपाल के पदों के लिए अभी नहीं आया नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है।इस भर्ती में उन्हीं अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा जो 24 अगस्त को UPSSSC द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे। जानकारों का मानना है कि PET में 75 परसेंटाइल के आस पास स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने का मौका मिल सकता है।
22,000 पदों को भरने के लिए भर्ती है प्रस्तावित
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुबातिक इन दिनों राज्य में करीब 50,000 से अधिक संख्या में ग्रुप-सी के पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में आयोग अपने पहले चरण में करीब 22,000 पदों को भरने के लिए भर्ती आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इन भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।