उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी की तारीख घोषित हो गई। मगर 19 मई तक चलने वाले परिषदीय स्कूलों का समय भी परिवर्तित कर दिया गया।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में आगामी 19 मई से लेकर 15 जून तक अवकाश रहेगा। मगर 19 मई तक चलने वाले परिषदीय स्कूलों का संचालन सुबह 7:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक ही चलेगा।
दूसरी ओर शाहजहांपुर के ब्लॉक तिलहर के जूनियर हाई स्कूल में कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली के द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा इसके अलावा आरोपित अनुदेशक के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका को तथ्यों को छुपाने और षड्यंत्र रचने का दोषी पाया गया।
बता दें कि शाहजहांपुर के जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए छात्राओं और उनके परिजनों से बातचीत की थी उसके आधार पर उन्होंने कंप्यूटर अधीक्षक को दोषी पाया।
सूत्रों की माने विद्यालय में कार्यरत कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली जानबूझकर हिंदू लड़कियों से छेड़खानी कर उन को निशाना बनाता था।तकरीबन एक दर्जन छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
विद्यालय में छात्रों की यौन उत्पीड़न की जानकारी सामने आने के बाद पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों में नाराजगी है जिसके चलते अभिभावक विरोध बस अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे।
विद्यालय में तकरीबन 112 छात्र-छात्राएं नामांकित है लेकिन शनिवार को घटित हुई घटना के बाद अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल खुलने के बाद अपनी बेटियों को विद्यालय नहीं भेजा। विद्यालय में केवल छात्र पढ़ने ही पहुंचे थे।
पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों की इस समस्या को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव में नगर खंड शिक्षा अधिकारी सपना रावत के साथ कई महिला शिक्षकों को पीड़ित छात्राओं के अभिभावक से मिलने के लिए और बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए राजी करने के लिए भेजा। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
शाहजहांपुर के जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर खुर्द ददरौल शाहजहांपुर में छात्राओं के साथ कंप्यूटर अनुदेशक द्वारा अभद्रता किए जाने के संबंध में प्रभारी अध्यापक श्रीअनिल कुमार और सहायक अध्यापिका श्रीमती शाजिया को, मामले को संज्ञान में ना लाने और तथ्यों को छिपाने के आरोप में निलंबित किया गया।
कंप्यूटर अनुदेशक श्री मोहम्मद अली की संविदा समाप्त । उक्त तीनों लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपियो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी ददरौल को कारण बताओ नोटिस दिया गया। विद्यालय एवं ग्राम में स्थिति सामान्य।