उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से संबोधित पुरानी पेंशन बहाली के सम्बन्ध में एक पत्र रामपुर के जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें मोर्चा द्वारा अपने मन की बात कही गई।
पत्र में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के 14 लाख व देश के लगभग 70 लाख शिक्षक और कर्मचारी तथा अधिकारी NPS की कमियों के कारण उसका विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं।
नवीन पेंशन स्कीम (NPS)एक छलावा और शेयर बाजार आधारित व्यवस्था है, शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी इस व्यवस्था से पूरी तरह से निराश हैं क्योंकि इसमें बहुत कम मात्रा में पेंशन मिलती है। इस व्यवस्था को पेंशन कहने में शर्म आती है।
आपके नेतृत्व में प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है और नई-नई ऊंचाईयों को छू रहा है। ऐसी स्थिति में शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी लगातार आपकी तरफ बड़ी उम्मीद की नजर से देख रहे हैं कि शायद आप कर्मचारियों और शिक्षकों की पीड़ा को समझेंगे और उनके बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे। नवीन पेंशन स्कीम में न तो कर्मचारी का हित है और न ही सरकार का हित है।
अतः आपसे निवेदन है कि नवीन पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की कृपा करें जिससे शिक्षक और कर्मचारी बुढ़ापे की टेंशन न लेकर के वर्तमान में सही ढंग से काम करें। हम सबको आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप पुरानी पेंशन व्यवस्था को अवश्य बहाल करेंगे।