Up Teacher Promotion 2023: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रदेश भर में चल रही शिक्षकों की पदोन्नति के क्रम में नियमावली के आधार पर अंतिम ज्येष्ठता सूची तैयार करने का आदेश निर्गत किया है।
जनपद एटा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजे गए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज आदेश के अनुक्रम में जनपद में 31-3-2023 को पाँच वर्ष की सेवा पूर्ण कर रहे शिक्षकों की आप द्वारा उपलब्ध कराये गये डेटा के अनुसार तैयार की गयी अनन्तिम ज्येष्ठता सूची सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय की पी०डी०एफ फायल एवं साफट कापी जनपदीय ज्येष्ठता के क्रम में आपको इस निर्देश के साथ उपलब्ध करायी जा रही है कि ज्येष्ठता सूची में अंकित विवरण को सभी शिक्षकों में प्रदर्शित कर दें।
साथ ही शिक्षकों की व्यक्तिगत पत्रावलियों एवं विवरण जो आपके कार्यालय में उपलब्ध है, से मिलान करते हुये यदि कोई त्रुटि है तो उसे अनिवार्य रूप से शुद्ध करते हुये पी०डी०एफ प्रिन्ट पर ही अंकित करते हुये अपने हस्ताक्षर से मूल प्रति इस कार्यालय में विशेष वाहक द्वारा दिनाक 20-3-2023 की अपरान्ह 2.00 बजे उपलब्ध करा दें, जिससे कि सूची संशोधित कर पोर्टल पर दिनांक 21-3-2023 को अपलोड की जा सके।
जाँच करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाये…
1- नियुक्ति आदेश में अंकित तिथि मौलिक नियुक्ति तिथि होगी, अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण की स्थिति में सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से निर्गत स्थानान्तरण आदेश की तिथि जनपद में मौलिक नियुक्ति तिथि होगी।
2- अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण एवं मृतक आश्रित नियुक्ति प्रकरणों को छोड़कर शेष अंकित मैरिट / गुणवत्ता / अंकों का परीक्षण सम्बन्धित अभ्यर्थी से करा लिया जाये, चूँकि ज्येष्ठता का निर्धारण क्रमशः मौलिक नियुक्ति तिथि / चयन मैरिट / जन्मतिथि के आधार पर किया जा रहा है। अतः इस सभी आधारों की भलीभाँति जाँच कर ली जाये। किसी भी स्थिति में त्रुटिपूर्ण ज्येष्ठता के लिये सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी ही उत्तरदायी होगें।
3- 72825 भर्ती के अन्तर्गत नियुक्त शिक्षकों की ज्येष्ठता के अन्य विवरण में टी०ई०टी परीक्षा के अंक एवं अन्य भर्तियों में शिक्षकों के चयन के गुणवत्ता अंकों को अंकित करना सुनिश्चित करें।
4- यदि कोई दण्डात्मक कार्यवाही की गयी है तो उसे भी अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये ।
5- यदि अवैतनिक अवकाश आदि की अवधि के कारण पदोन्नति नहीं की जा सकती तो उसे भी अंकित किया जाये। किसी भी प्रकार की सेवा वाधित अथवा पदोन्नति हेतु अनर्हता को अंकित किया जाये। सभी प्रकार के संशोधन हेतु लाल पैन का प्रयोग किया जाये, जिससे कि उसे आसानी से पहचान कर संशोधित किया जा सके।