उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जनपद के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा भेजे गए आदेश में कहा गया है शिक्षा परिषद कार्यालय के दिनांक 12.06.2 023 का उच्च प्राथमिक शिक्षा परिषद द्वारा नियंत्रित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए संदर्भ ग्रहण करने का प्रयास करें इसमें एकतरफ़ा आवश्यक दस्तावेज़ मांगे गए हैं।
शासनादेश दिनांक 02 जून 2023 द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये है।
इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण पोर्टल को interdistricttransfer upsdc.gov.in पर लाइव किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। कृपया उक्त से अवगत होते हुए अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।