‘अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर प्रदेश में भी हुई पंचम राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेताओं को आज उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा SCERT में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुए पुरस्कार वितरण में सभी 75 जनपदों के योगाचार्य , राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के प्रतिभागी शिक्षकों को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद की ओर से 15-20 जून तक पंचम राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने शिक्षकों की मेहनत को सराहा
SCERT में आयोजित समारोह में मा0 मंत्री संदीप सिंह ने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा के बेहतर होते स्तर का श्रेय सबसे ज्यादा शिक्षकों को जाता है। योग सप्ताह की सफलता व अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी लगभग सभी जनपदों के स्कूलों में योगाभ्यास हुआ, यह शिक्षकों की ही मेहनत का परिणाम है।
बेसिक शिक्षा संदीप सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा योग पूरी दुनिया में पहुंचा है। देखें वीडियो…
मा0 प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत की प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा योग पूरी दुनिया में पहुंचा है: मा0 मंत्री बेसिक शिक्षा श्री @thisissanjubjp जी@UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/pZFY1lc8kg
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) June 23, 2023
इससे पहले राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश में पंचम राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा यहां प्रांगण की नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल का उद्घाटन भी किया गया।
इसके अलावा SCERT में पंचम राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर बेसिक शिक्षा संदीप सिंह ने बेसिक शिक्षा की 14 कार्यदर्शिकाओं वा पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया।
सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा योग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का दीप प्रज्जवलित कर, शुभारम्भ किया। इस अवसर पर निदेशक SCERT डॉ. अंजना गोयल, संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान भी मौजूद रहे।