UP 16614 teachers transfer list
शैक्षिक सत्र 2023-24 में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में शासन द्वारा की गई कार्रवाई के लिए प्रेस नोट जारी किया।
प्रेस नोट में कहा गया कि शासनादेश-832/68-5-2023-133/2022. बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 दिनांक 02.06.2023 के अनुपालन में शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया गया था। ऑनलाइन आवेदन के क्रम में 45,914 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। यूपी टीचर ट्रांसफर: नहीं आई तबादला सूची, रात भर शिक्षकों ने किया इंतजार, हुए मायूस
1- शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन आवेदन के आधार पर उनके द्वारा भरे गये वरीयता के अंक स्थानान्तरण हेतु जनपद की वरीयता एवं कुल अंक के आधार पर स्थानान्तरण की कार्यवाही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित आवेदनों के आधार पर किया गया है।
2- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर एवं पोर्टल के माध्यम से कुल 16,614 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का स्थानान्तरण किया गया है।
3- 16,614 स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में से शिक्षिका 12,267 एवं शिक्षक 4,337सम्मिलित है।
4- असाध्य एवं गम्भीर रोगी के 1141. दिव्यांग 1122 एवं एकल अभिभावक 393 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के स्थानान्तरण किये गये है।
5- सरकारी सेवा में कार्यरत जीवनसाथ (Spouse) श्रेणी के 6880 शिक्षक एवं शिक्षिका सूची में सम्मिलित है।
6- शैक्षिक सत्र 2019-20 में 26.563 एवं शैक्षिक सत्र 2023-24 में 16,614 कुल 42.977 शिक्षक एवं शिक्षिका को उनके गृह जनपद या इच्छित जनपद में स्थानान्तरित किये जाने की कार्यवाही की गयी हैं।
7- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन का गहनता से परीक्षण करते हुए अनर्ह आवेदन को निरस्त किया गया है तथा वरीयता अंक जो शिक्षक एवं शिक्षिका को नियमानुसार देय नहीं था को हटाते हुए आवेदन अग्रसारित किया गया है। यूपी टीचर ट्रांसफर: तबादला सूची जारी होने की बाट जोह रहे शिक्षक, 4 बार सत्यापन की बढ़ चुकी है डेट
8- स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका को जिनके द्वारा वरीयता अंक का लाभ लिया गया है को सत्यापनोपरान्त कार्यमुक्त करने की कार्यवाही की जायेगी तथा गलत तथ्य प्रस्तुत कर स्थानान्तरण का लाभ पाने वाले शिक्षक एवं शिक्षिका के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा यह स्थानान्तरण स्वतः निरस्त माना जायेगा।
9- अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण ढंग से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित पोर्टल एवं सॉफ्टवेयर के माध्यम से 24 दिन में प्रक्रिया पूर्ण की गयी है।
10- अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की टीम, परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा तकनीकी सहयोग के लिए एम०डी०एम० के सहायक उप निदेशक एवं उच्चाधिकारियों एवं परिषद के अधिवक्ता का विशेष सहयोग रहा।
गौरतलब है कि शासन द्वारा यूपी के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के तबादले एक जिले से दूसरे जिले में करने के लिए तीन जून को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया था जिसके बाद पिछली 8 जून 2023 से ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हुई। शुरुवाती तकनीकी दिक्कतों के बाद सुधार कर आवेदन पूरे कर लिए गए।
बता दें कि इस ट्रांसफर प्रक्रिया में पूरी यूपी से 45,914 टीचर्स ने आवेदन किए थे। बीएसए कार्यालय द्वारा टीचर्स के आवेदन पत्रों व लगाए गए दस्तावेज की कड़ी जांच के बाद 26 जून 2023 सोमवार शाम को फाइनल ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई।
टीचर्स ट्रांसफर सूची में अपना नाम बेसिक शिक्षा विभाग की interdistricttransfer.upsdc.gov.in वेवसाइट पर देख सकते हैं। विभाग द्वारा यह पूरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के सत्यापन कार्य के साथ ऑनलाइन हुई। विभाग द्वारा जारी इस सूची में अलग-अलग श्रेणी के लिए वेटेज की व्यवस्था थी। वेटेज में मिले गुणांक के आधार पर ही ट्रांसफर किए गए।
शासन की तरफ से जारी सूची में 967 शिक्षकों के तबादले बाराबंकी, गोंडा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, संत कबीरनगर, अयोध्या सहित अन्य जनपदों में हुए हैं जबकि 487 शिक्षक गैर जनपद से सीतापुर आएंगे।
बहराइच जिले के 750 शिक्षकों का तबादला हुआ है। तबादले के लिए विभाग के पोर्टल पर जिले के 3875 शिक्षकों ने आवेदन किया था।
अमेठी जिले से 482 शिक्षकों ने अंतर जनपदीय तबादले के लिए आवेदन किया था। इसमें से 266 का स्थानांतरण किया गया है।
सुल्तानपुर जिले से 485 शिक्षक जाएंगे जबकि 210 शिक्षक आएंगे। बीएसए ने कहा कि जो विद्यालय एकल होंगे वहां बाद में जिले के भीतर होने वाले ट्रांसफर से शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।
रायबरेली में 185 शिक्षकों का तबादला हुआ जबकि 182 को निराशा मिली।
अंतर्जनपदीय तबादले में मनमानी, रिक्त पदों से अधिक शिक्षक भेजे
यूपी टीचर ट्रांसफर प्रक्रिया में खेल भी हुआ है। बता दें कि शिक्षकों ने आरोप लगाए कि ट्रांसफर पोर्टल पर जिले में ट्रांसफर होकर आने वाले शिक्षकों की जो रिक्तियां अपलोड की गई थी उससे अधिक शिक्षकों का ट्रांसफर हो गया।
उदाहरण के तौर पर लखनऊ में स्थानांतरित होकर आने वाले शिक्षकों की संख्या 50 दिखाई गई थी, लेकिन सूची में 70 शिक्षकों को विभिन्न जिलों से राजधानी लखनऊ में तबादला मिला है जबकि चार शिक्षक लखनऊ से दूसरे जिलों में गए हैं।
इसी प्रकार गाजियाबाद में 14 शिक्षकों के लिए रिक्त पद प्रदर्शित हो रहे थे लेकिन सूची में 23 शिक्षकों का गाजियाबाद स्थानांतरण किया गया है।