उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने नियुक्ति की मांग को लेकर 2012 शिक्षक भर्ती के अचयनितों ने बीएड 2011 संगठन के अध्यक्ष के निर्देशन में ट्विटर वार छेड़ रखा है जो कि पिछली 5 जून को टॉप टेन में ट्रेंड हो चुका है।
पिछले नौ वर्षों से 2012 शिक्षक भर्ती में कोर्ट की लड़ाई लड़ रहे हज़ारों उम्मीदवारों ने इस वक़्त सोशल मीडिया को अपना हथियार बना रखा है। पिछली 5 जून को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस के मौके पर इन्हीं उम्मीदवारों ने #BEdTET2011 के हैश टैग के साथ ट्विट करके नियुक्ति की मांग करते हुए टॉप टेन में ट्विटर ट्रेंड कराया था।अब फिर से यह ट्विटर ट्रेंड को टॉप वन बनाने के लिए कल 10 जून का दिन रखा गया है।
गौरतलब है कि सुप्रीमकोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को अपने अंतिम आदेश में 2012 न्यू एड को लिबर्टी दी थी जिस पर शासन को नियुक्ति देनी थी । तमाम आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दखलदांजी से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट भी आज तक सार्वजनिक नहीं हो पाई जब कि 2012 न्यू एड शिक्षक भर्ती का 290 करोड़ रुपये शासन के पास आज भी जमा है।
आपको बता दें कि बीएड टेट 2011 संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव अपने हज़ारों अचयनित याचियों के साथ कोर्ट की लड़ाई आज भी लड़ रहे हैं जिसकी तारीख कोरोना काल में कई बार टल चुकी है। चारों ओर से सरकार को घेरने के लिए कोरोना के चलते सुनील यादव के निर्देशन में यह ट्विटर ट्रेंड आंदोलन आज भी गतिमान है।
कल 10 जून को दोपहर 1 बजे शासन तक अपनी बात पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से सुनील यादव ने अपने सभी अचयनितों साथियों से अपील करते हुए कहा कि ” कल सभी भाई बहनों को 1 बजे से इस अभियान में साथ अवश्य देना चाहिए एक एक ट्वीट अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा प्लीज ये सोचकर न बैठें की एक मेरे न करने से क्या होगा क्योंकि यही सभी साथी सोच लें तो कोई अभियान सफल नहीं हो सकता प्लीज मौके की नजाकत को समझें और सभी साथी कल के लिये कोशिश करें लोंगो को जगायें”
साथ ही संगठन के जिम्मेदार साथियों ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्विटर मैटर और फोटोज भी साझा किए हैं ।निश्चित लीक में चलने के लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है।अधिक से अधिक अचयनित साथियों को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा जा रहा है जिससे कम समय में अधिक लोगों तक अपील पहुँचे।
सोशल मीडिया पर तैयारी कर कहा गया कि
● साथियों 10 जून को नया हैशटैग चलाने वाले हैं ,इसके के लिए हमें कुछ तैयारी आज से ही करनी पड़ेगी बल्कि अभी से।
●सभी साथी अपनी दो टि्वटर आईडी बना ले एक ही फोन में एक ही नंबर पर दो से तीन,चार आईडी आसानी से बन जाती हैं।
●प्रत्येक ट्विटर चलाने वाले साथी 4से6 ट्वीट या रिट्वीट तक ही सीमित न रहे एक ही झटके में कम से कम 200 ट्वीट या रिट्वीट करने चाहिए।
●ट्विटर पर सभी एक दूसरे को फॉलो करें जिससे सब के ट्वीट एक दूसरे को दिखते रहें।
●अगर किसी हैशटेग में कोई कमी है तो उसे रिट्वीट या लाइक बिल्कुल भी ना करें ।हो सके तो उस ट्वीट को डिलीट कर दीजिए।
●कुछ साथियों ने ट्विटर तो डाउनलोड कर लिया है लेकिन अभी तक मात्र 2 से 4 ट्वीट या रिट्वीट ही किए हैं वह अपनी रिट्वीट की संख्या जरूर बढ़ाएं।
●ट्वीट का जो समय आपको बताया जाएगा उस समय से ही वार करना है उससे पहले बिल्कुल नहीं करना है। इससे हमारा हैशटेग जल्द ट्रेंडिंग में आ जाएगा।
●अपने घर में जितने भी एंड्रॉयड फोन हैं सभी में टि्वटर डाउनलोड करा कर इस मिशन को धार दें जिससे इस बार हम 10 लाख पार अपने # को करा ले जाएं।
● सभी साथी अपने ट्वीट में शलभ मणि त्रिपाठी,अमित शाह जी, सुनील बंसल जी, बीएल संतोष जी,उपमुख्यमंत्री दिनेश, योगी जी,अखिलेश,संजय सिंह,महेंद्र सिंह, स्वतंत्र देव जी इन्हें अवश्य टैग करें।
ट्विटर का मैटर भी है अलग अलग ट्रेंड में
Sunil Kumar Yadav बीएड टेट2011 (@yadavsunil94) Tweeted:
@yadavakhilesh हम 7 वर्षों से प्रताड़ित हैं आपकी सरकार में भी #बीएडटेट2011 के साथ नाइंसाफी हुयी, अगर आपके मेनोफेस्टो में जगह मिलती है तो संगठन आपको पूर्ण समर्थन देगा, अन्यथा की स्थिति में #नोटा मजबूरी है। https://t.co/eGQh9h18gN https://twitter.com/yadavsunil94/status/1110052934836862977?s=20
अचयनित विनीत त्रिपाठी ने कहा है कि ये ड्राफ्ट कॉपी करके सभी लोग अपने ट्वीट में 10 जून के लिये जरूर बनाये।
#BEdTET2011_सेभाजपाके_वादे
【 विग्यापन : 07/12/2012 】
- 290 करोड़ फीस जमा
- 1 दिन की काउन्सलिंग संपन्न
- सर्विस रुल पर आधारित
- 15वें अमेंडमेंट पर सुप्रीम कोर्ट सहमत
आदरणीय @myogiadityanath जी विनम्र निवेदन..कृपया नियुक्ति दीजिये 🙏🏻
@drdineshbjp @sunilbansalbjp
एक अचयनित ने अपील करते हुए कहा कि इनको टैग कर करना है ट्विटर ट्रेंड
#BEdTET2011_सेभाजपाके_वादे
@myogiadityanath
@myogioffice
@narendramodi
@PMOIndia
@drdineshbjp
@DrMNPandeyMP
@kpmaurya1
@AmitShah
@News18UP
@ABPNews
@ZeeNews
@News18India
@ndtvfeed
@ANI
@NavbharatTimes
@CNNnews18
@sudhirchaudhary
@bharatsamchar
@UPGovt
@aajtak
@sunilbansalbjp