यूपी के 18 जनपदों से आई बच्चों के वृक्षारोपण की बेहद खूबसूरत तस्वीरें
प्रदेशव्यापी “पौधरोपण जनअभियान 2023” के तहत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी “पौधरोपण जनअभियान 2023” संचालित है जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा पूरी तरीके से सहयोग किया जा रहा है। सहयोग के चलते यूपी के परिषदीय स्कूलों में छात्रों और टीचर्स के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में ‘पौधरोपण’ लोकपर्व का रूप ले चुका है।
प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश में आज एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का कीर्तिमान बनाया गया।
‘माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’ के भाव को आत्मसात कर सभी 18 मंडलों-75 जनपदों में अपूर्व उत्साह-उमंग-उल्लास के साथ जन-जन ने इस पुनीत कार्य में सहभाग किया।
आज का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को ‘स्वच्छ-समृद्ध-हरित’ परिवेश प्रदान करने में सहायक होगा।
इस अभिनंदनीय योगदान के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों तथा शासन-प्रशासन सहित समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई-अभिनंदन।
नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में ‘पौधरोपण’ लोकपर्व का रूप ले चुका है।
प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश में आज एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का कीर्तिमान बनाया गया।
‘माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’ के भाव को आत्मसात कर सभी 18 मंडलों-75 जनपदों में…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 22, 2023
आपको बता दें कि प्रदेशव्यापी “पौधरोपण जनअभियान 2023” में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भागीदारी की गई जिसके तहत डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के द्वारा तकरीबन 18 जनपदों में हुए पौधारोपण के विषय में जानकारी को शेयर किया गया।
उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है पौधारोपण अभियान के तहत प्रथम पौधरोपण अभियान में जनपद भदोही के ब्लॉक भवानीपुर औराई के कंपोजिट विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
पेड़ बचेंगे तो धरती बचेगी, जीवन बचेगा कल बचेगा।
पेड़ से ही तो वर्षा होगी, नदी बचेगी जल बचेगा।।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में चल रहे पौधरोपण अभियान- 2 के तहत यूपी के जनपद पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरू में पौधरोपण के महाअभियान में बच्चों ने पौधरोपण किया और पेड़ बचाने का संदेश दिया।
पौधरोपण अभियान- 3 के तहत जनपद बाराबंकी के प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा विकास खण्ड देवा बीईओ देवा आदरणीय राम नारायण, प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह (पर्यावरण प्रेमी) समेत शिक्षकों एवं बच्चों पौधरोपण के महाअभियान में हिस्सा लिया।
पौधरोपण अभियान- 4 में जनपद फिरोज़ाबाद के प्राथमिक विद्यालय छितरई विकासखंड-टूंडला में बच्चों ने पौधरोपण किया और जागरूकता अभियान चलाया।
हरदोई में हुए पौधरोपण अभियान- 5 के जरिए “बेहतर कल के लिए पेड़ बचाओ”, इस संदेश के साथ प्राथमिक विद्यालय नेवदिया के बच्चों व शिक्षकों ने पौधरोपण किया।
पौधरोपण अभियान- 6 के तहत जनपद बुलंदशहर के प्राथमिक विद्यालय अरनिया में बच्चों ने पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
पौधरोपण अभियान- 7 कर तहत शामली के कम्पोजिट विद्यालय मादलपुर में बीएसए समेत नन्हे-मुन्ने बच्चों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वाहन पर पौधरोपण महाअभियान में शामिल हुए और स्कूल परिसर में पौधरोपण किया।
उत्तर प्रदेश का सबसे छोटे जिले भदोही में हुए पौधरोपण अभियान- 8 के तहत प्राथमिक विद्यालय नारेपार, विकासखंड डीघ के बच्चों ने स्कूल परिसर में पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ पौधरोपण किया।
पौधरोपण अभियान- 9 के तहत जनपद फतेहपुर में कम्पोजिट विद्यालय देओरी बुजुर्ग, ब्लॉक अमौली के बच्चों, शिक्षकों व अन्य लोगों ने स्कूल परिसर में पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ पौधरोपण किया।
पौधरोपण अभियान- 10 के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फिरोजाबाद में पौधरोपण महाअभियान के अंतर्गत उप प्राचार्य कमलेश बाबू वरिष्ठ प्रवक्ता दीवान सिंह एवं समस्त प्रवक्ता गण व डीएलएड प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे संस्थान परिसर में लगाए।
पौधरोपण अभियान- 11 के तहत गौतमबुद्ध नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय, चचुला दनकौर में बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए और प्रदेशव्यापी इस महाअभियान का हिस्सा बने।
यूपी के जनपद एटा में पौधरोपण अभियान- 12 के जरिए विकासखंड जैथरा के प्राथमिक विद्यालय कसौलिया में मुकेश कुमार ARP व समस्त विद्यालय स्टाफ और बच्चों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया।
पौधरोपण अभियान- 13 के तहत सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर, खैराबाद में बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए विद्यालय परिसर में पौधे लगाए व इनकी सुरक्षा तथा देखभाल करने का संकल्प भी लिया।
जनपद वाराणसी में हुआ पौधरोपण अभियान- 14 के तहत बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए विद्यालय परिसर में पौधे लगाए व इनकी सुरक्षा तथा देखभाल करने का संकल्प भी लिया।
पौधरोपण अभियान- 15 के तहत हरदोई में प्राथमिक विद्यालय मरेउरा, ब्लॉक कछौना के बच्चों ने पूरे विद्यालय परिसर में पौधे लगाए, साथ ही आसपास के लोगों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी दिया।
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में पौधरोपण अभियान- 16 के तहत मझगवा ब्लाक में खंड शिक्षा अधिकारी शीतल श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय बिशारतगंज प्रथम,उच्च प्राथमिक विद्यालय मझगवा, प्राथमिक विद्यालय सत्तारनगर, कैनी, मानपुर में पौधरोपण किया। ब्लॉक में 1350 पौधे लगाए गए।
पौधरोपण अभियान- 17 के तहत रायबरेली में मीना मंच टीम के माध्यम से पूरे जनपद में बाल पौधरोपण भंडारा के तहत जबरदस्त उत्साह के साथ पौधे लगाए गए। साथ ही पौधों की सुरक्षा के बारे में भी समुदाय को जागरूक किया गया।
पौधरोपण अभियान- 18 के तहत प्रदेशव्यापी पौधरोपण अभियान के अंतर्गत आज मा0 मंत्री बेसिक शिक्षा संदीप सिंह ने जनपद एटा के ग्राम नगला बंदी में पौधरोपण किया इस दौरान उन्होंने परिषदीय स्कूलों के बच्चों से भी भेंट की तथा उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बता दें कि पौधरोपण अभियान- 19 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रदेश में चलाए गए “वृक्षरोपण जनअभियान-2023” के अंतर्गत उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा निदेशालय स्थित SIET व SCERT में ACS दीपक कुमार, DG स्कूल शिक्षा विजयकिरन आनंद ने पौध रोपण किया। इस मौके पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल, SCERT निदेशक डॉ. पवन सचान ने भी परिसर में औषधीय पौधे लगाए और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
प्रदेशव्यापी पौधरोपण जनअभियान- 2023 के अंतर्गत बस्ती में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 15000 से अधिक पौधे लगाए गए।
इसके अलावा कानपुर देहात की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडे ने प्रदेश व्यापी पौधरोपण जनअभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गौर, वि0खं0 अमरौधा का निरीक्षण किया गया तथा वहां की बालिकाओं के साथ विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया।