यूपी के जनपद शाहजहांपुर में छावनी परिषद स्थित नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में रोटरी क्लब शाहजहांपुर के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल के साथ विद्यालय स्टाफ व बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों को लगाकर विद्यालय के बच्चों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यूपी टीचर्स म्युचुअल ट्रांसफर: तीन चरणों में पूर्ण होगी म्यूचुअल ट्रांसफर की प्रक्रिया, पढ़िए पूरी डिटेल
यूपी के जनपद शाहजहांपुर के छावनी परिषद स्थित स्कूल नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में रोटरी क्लब शाहजहांपुर के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता श्रीवास्तव के साथ स्कूल के सभी टीचर्स और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने एक -एक पौधे लगाकर उसको पुष्पित व पल्लवित करने का संकल्प लिया और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया ।
शाहजहांपुर के रोटरी क्लब द्वारा आयोजित किए गए वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में शीशम ,जामुन ,आम, अशोक और गुलमोहर आदि के पौधे लगाए गए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिता श्रीवास्तव ने स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को स्कूल परिसर के अलावा अन्य खाली पड़े क्षेत्र में भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। टीचर अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर: नौकरी में सेवा की बाध्यता के खिलाफ शिक्षक खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा
उन्होंने कहा कि पौधे पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने में राम बाण के समान होते है। वट व पीपल के वृक्ष एकमात्र ऐसे वृक्ष है जो दिनरात लगातार कार्बन डाई आक्साइड ग्रहण करके आक्सीजन का विसर्जन करते है। आक्सीजन सभी जीव जंतुओं के लिए बहुत ही आवश्यक है। बिना आक्सीजन के किसी भी प्राणी में प्राण वायु का संचार नहीं हो सकता।