उत्तर प्रदेश में अंतर्जनपदीय तबादला सूची का इंतजार कर रहे शिक्षकों को रविवार देर रात तक इंतजार करने के बाद मायूस होना पड़ा। शिक्षक देर रात तक तबादला सूची जारी होने की प्रतीक्षा करते रहे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत यूपी टीचर्स ट्रांसफर के चलते शिक्षकों के अंतर तबादला सूची देर रात रविवार को जारी नहीं हो सकी। बता दो सोशल मीडिया को लेकर शिक्षकों के द्वारा इस बात के कयास लगाए जा रहे थे की बोतल पर सूची अपलोड की जा रही है और देर रात तक तबादला सूची जारी कर दी जाएगी जिसके बाद टीचर्स अपना स्थानांतरित तबादला वाला जनपद देख सकते हैं। यूपी टीचर ट्रांसफर: तबादला सूची जारी होने की बाट जोह रहे शिक्षक, 4 बार सत्यापन की बढ़ चुकी है डेट
सोशल मीडिया पर बकायदा मैसेज के द्वारा जानकारी दी गई थी कि देर रात सूची जारी होने के बाद 26 व 27 जून को कार्यमुक्त करने की शिक्षकों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और एक जुलाई से पहले शिक्षकों को स्थानांतरित जनपदों में जाकर कार्यभार ग्रहण करना होगा और सोशल मीडिया पर तैर रहे इस मैसेज के बाद रविवार देर रात को सूची जारी नहीं हुई और शिक्षक मायूस हो गए। यूपी के परिषदीय स्कूलों में 2 जुलाई तक बढ़ा ग्रीष्मावकाश, सचिव ने दिया आदेश
बता दें कि सोशल मीडिया के पर टीचर्स के द्वारा तबादला सूची जारी करने को लेकर देर रात तक चर्चा होती रही। ब्रजेश नाम के एक शिक्षक ने लिखा जिनको जहा जाना था सबका भाग्य लिस्ट में तैयार है जल्दी ही आप को अपने पुराने जिले से छुट्टी मिलने वाली है। मध्यरात्रि के बाद कभी भी लिस्ट जारी हो सकती है जिसके बाद एक शिक्षक ने लिखा कि बस थोड़ी देर में स्थानांतरित जनपद देख सकते है।दीपक गुप्ता ने लिखा कि फालतू परेशान न हो आप लोग कल आराम से सब देखना सब लोग।
एक अन्य शिक्षक ने लिखा कि आज देर रात तक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का जनपद आपके लागिन आईडी से पोर्टल पर प्रदर्शित होने होने की पूर्ण संभावना। अद्यतन प्राप्त जानकारी के अनुसार लिस्ट बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अभी वेबसाइट ट्रायल रन के लिये खोली गई है। कुछ समय के पश्चात वेबसाइट पुनः बंद कर दी जाएगी। तत्पश्चात पब्लिक डोमेन में स्थानांतरण जनपद चेक करने का लिंक जारी किया जायेगा ।
ज्वाइन करें: यूपी टीचर्स ट्रांसफर म्यूचुअल
https://chat.whatsapp.com/DUsYoYXPe9F4oneaTbOVvU