प्रयागराज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश के तहत नगर क्षेत्र के स्कूलों में राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की निपुण भारत सेल की टीम द्वारा किए गए स्कूलों के अनुश्रवण में शिथिलता मिली। जिसके तहत SRG और ARP को प्रतिकूल प्रविष्टि देने को कहा गया।
बीएसए द्वारा निर्गत आदेश में कहा गया कि राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की निपुण भारत सेल की टीम द्वारा जनपद प्रयागराज के नगर क्षेत्र एवं विकास खण्ड जसरा के विद्यालयों में किए गए अनुश्रवण के बाद मिली शिक्षकों की शिथिलता और कमजोर कार्यप्रणाली के चलते प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
आदेश में बीएसए ने कहा कि टीम द्वारा नगर क्षेत्र के संविलयन विद्यालय नखासकोना एवं विकास खण्ड जसरा के प्रा०वि० गजापुर एवं प्रा०वि० टिकरी कला में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों / योजनाओं का अनुश्रवण किया गया।
जनपद के विद्यालयों के अनुश्रवण के उपरान्त टीम द्वारा अधोहस्ताक्षरी को संज्ञानित कराया गया कि विकास खण्ड जसरा के प्रा०वि० टिकरी कला एवं प्रा०वि० गजापुर के शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा न तो शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग किया जा रहा है और न ही इनके द्वारा शिक्षण में किसी प्रकार की प्रिन्ट रिच मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है।
इन दोनों विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों से न केवल पूरी तरह अनभिज्ञ हैं, अपितु इनके द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता के सम्बन्ध में कोई प्रयास भी नहीं किया जा रहा है।
विकास खण्ड के ए०आर०पी० द्वारा उक्त विद्यालयों का समय-समय पर अनुश्रवण किया गया तथापि सम्बन्धित विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं को शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
टीम द्वारा अधोहस्ताक्षरी को यह भी संज्ञानित कराया गया कि जनपद के एस०आर०जी० गण द्वारा भी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनके अनुश्रवण में कोई रूचि नहीं ली जा रही है और न ही उच्चाधिकारियों को प्रगति से अवगत कराया जा रहा है।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा भी इस सम्बन्ध में जनपद के समस्त ए०आर०पी० एवं तीनों एस०आर०जी० को समय-समय पर विस्तृत निर्देश निर्गत किये गये हैं तथापि प्रतीत होता है कि तीनों एस०आर०जी० एवं विकास खण्ड के पांचों ए०आर०पी० द्वारा अपने कर्तव्य पालन में न तो कोई रूचि ली गयी है और न ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के सुसंगत शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया और न ही टाइम एण्ड मोशन के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश में दिये गये प्राविधानों के अनुपालन में कोई रूचि ली गयी है।
उक्त के दृष्टिगत् एस०आर०जी० श्री सुनील कुमार तिवारी, श्री प्रशान्त कुमार ओझा तथा श्रीमती वन्दना श्रीवास्तव व ए०आर०पी० श्री महेन्द्र कुमार सिंह, श्री ग्रीशचन्द्र सिंह, श्री जितेन्द्र कुमार मिश्र, श्री सतीश कुमार कुशवाहा एवं श्री प्रमोद कुमार मिश्र और विकास खण्ड जसरा के प्रा०वि० गजापुर तथा प्रा०वि० टिकरी कला के समस्त शिक्षकों को वर्ष 2022-23 हेतु विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाती है।