सीटेट का रिजल्ट जारी न होने से अभ्यर्थियों में घोर निराशा है। सीटेट के रिजल्ट के विषय में लगातार मीडिया में आ रही खबरों को पढ़कर अभ्यर्थियों के मन में और निराशा छा गई।
आपको बता दें कि सीटेट के रिजल्ट जारी होने की सूचना अलग-अलग मीडिया के संस्थानों के द्वारा प्रेषित की जा रही हैं जिसमें सीटेट के रिजल्ट के जारी होने का दावा किया जाता रहा है मगर अभ्यर्थियों के द्वारा जब खबर को पढ़ा जाता है तो उसमें केवल रिजल्ट को चेक करने के लिए लिंक दिया होता है और कहा जाता है कि रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपना रिजल्ट यहां से या इस वेबसाइट से लिंक पर क्लिक करके प्राप्त करें।
ऐसी सूचनाओं के लगातार आने से अभ्यर्थी बेहद निराश हैं हालांकि सीटेट की ओर से अभी किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन इस बाबत जारी नहीं किया गया है कि सीटेट का रिजल्ट कब तक आएगा सीटेट के द्वारा देवी पूर्व सूचना के आधार पर अब तक रिजल्ट आ जाना चाहिए था।
कुछ बड़े मीडिया संस्थान लगातार सीटीईटी के रिजल्ट जारी होने की खबरों को लगातार प्रकाशित कर रहे हैं।मीडिया संस्थानों द्वारा आज जारी हो सकता है सीटेट रिजल्ट, या आज शाम तक जारी होगा सीटेट रिजल्ट जैसे शीर्षक के साथ खबरों को प्रकाशित कर रहे हैं। कुछ मीडिया संस्थान ऐसे चेक करें अपना सीटेट का रिजल्ट या इस लिंक के द्वारा अपना रिजल्ट चेक करें जैसी शीर्षकों के साथ लगातार खबरें प्रकाशित कर रहे है। ऐसे शीर्षकों को पढ़ने के लिये अभ्यर्थी लिंक पर क्लिक करते हैं तब उन्हें कुछ नहीं मिलता।
उल्टा ऐसी खबरों को पढ़कर उनके अंदर अशांति फैल जाती है। फिलहाल आपको बता दे कि सीटेट की तरफ से रिजल्ट जारी होने का नोटिफिकेशन सीटेट की वेबसाइट पर दिया जाएगा। जहां अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसलिए अभ्यर्थियों को समय-समय पर सीटेट की वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए।
ग़ौरतलब है कि CTET परिणाम 2021 अभी तक जारी नहीं किया गया है। CTET के उम्मीदवार जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं। CTET के उम्मीदवार ctet.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम जारी कर सकेगा। इसके साथ ही पेज पर डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा। जिसके जरिए रिजल्ट को जल्दी से चेक कर सकें।