उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।
सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्र का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षकों के सम्बन्ध में ऑनलाइन स्थानान्तरण पोर्टल पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण किये जाने की उपलब्ध करायी गयी सुविधा के अनुसार वांछित प्रविष्टियां दिनांक 09.09.2023 तक पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
कार्यमुक्ति को लेकर 69 हजार शिक्षक भर्ती की महिला शिक्षकों के SCERT धरने की ग्राउंड रिपोर्ट
परिषद के पत्र दिनांक 01.07.2023 द्वारा 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अग्रतर आदेश तक चयन / जनपद आवंटन में परिवर्तन के दृष्टिगत कार्यमुक्त नहीं किये जाने के आदेश दिये गये थे।
इस सम्बन्ध में उच्च स्तर पर विचारोपरान्त 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विशेष अपील संख्या- 172 / 2023 महेन्द्र पाल सिंह व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षक एवं शिक्षिका जिनका स्थानान्तरण किया गया है, को नियमानुसार छात्र-छात्राओं के शैक्षिक हित के दृष्टिगत परिषद के पत्र दिनांक 01.07.2023 में दी गयी व्यवस्थानुसार दिनांक 12.08.2023 को शिक्षण अवधि की समाप्ति के उपरान्त कार्यमुक्त एवं दिनांक 13.08.2023 (अवकाश दिवस) में जनपद में कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा। शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त किये जाने एवं कार्यभार ग्रहण किये जाने के मध्य किसी भी प्रकार का कोई अवकाश देय नही होगा।
परिषद के पत्र दिनांक 04.09.2023 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा आपके लॉगिन पर उपलब्ध करायी गयी सुविधा के अनुसार वांछित प्रविष्टियां विद्यालय आवंटन के लिये पूर्ण किया जायेगा।