उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर तमाम खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं और ये खबरें अभ्यर्थियों के दिमाग में तमाम प्रकार की शंकाएं पैदा कर रही हैं।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी परीक्षा एक विवादित परीक्षा के रूप में जानी जाती है क्योंकि यह परीक्षा नवंबर 2021 में ही होनी थी लेकिन इसका प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इसे टाल दिया गया था और अब यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को पूरे प्रदेश भर में आयोजित हुई है और संपन्न हो गई है।
इस परीक्षा को लेकर यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है जिसको लेकर अभ्यर्थियों को आपत्ति करने का मौका भी दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 01 फरवरी 2022 निर्धारित की गई थी। फिलहाल अभ्यर्थियों के बीच एक ख़बर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है जिसको लेकर हम आपको बता रहे हैं।
आपको बता दें कि अनेक प्रश्न जो इस परीक्षा में पूँछे गए थे वह 2016 , 2017 और 2018 UP TET परीक्षा प्रश्नपत्रों से मेल खा रहे थे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रश्नपत्र बनाने में साजिश और धांधली हुई है। परीक्षा के बाद से दर्जनों नकल माफियाओं का खुलासा हुआ है और दर्जनों गिरफ्तारियां भी हुई है ऐसे लोगों की जो परीक्षा को लेकर नकल जैसी गतिविधियों में शामिल थे। भले ही परीक्षा का आयोजन सकुशल हुआ हो लेकिन अभ्यर्थियों के मन में अब यह प्रश्न उठना लाजमी है कि क्या असल में यह परीक्षा नकल मुक्त और सकुशल संपन्न हुई है।
अभ्यर्थी अब लगातार इस परीक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और तमाम छात्रों ने यहां तक कहा है कि इस परीक्षा को रद्द कर देना चाहिए और दोबारा परीक्षा करवानी चाहिए। ताजा जानकारी के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा के रद्द होने की कोई खबर नहीं है और फिलहाल संबंधित विभाग इस परीक्षा के परिणाम को लेकर कार्य कर रहा है और जल्द ही परिणाम जारी हो जाएंगे ऐसी सूचनाएं आ रही हैं। अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा दावा सच भी हो सकता है लेकिन फिलहाल इस परीक्षा के परिणाम को रद्द किए जाने की कोई खबर नहीं है और अगर आप तक इस तरह की कोई खबर पहुंची है तो वह सरासर गलत है।