उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्रीष्मावकाश की लंबी छुट्टी के बाद आज 3 जुलाई को विधिवत समय पर खुल गए।
डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एजुकेशन द्वारा उत्तर प्रदेश के दर्जनभर से अधिक जनपदों के प्रथम दिन की स्कूलों की फोटो को शेयर किया गया। जिसमें आज प्रथम दिन पर पहुंचे बच्चों का स्कूल में रोली चंदन तिलक लगाकर टीचर्स के द्वारा स्वागत किया गया। यूपी टीचर ट्रांसफर: सवालों के घेरे में तबादला सूची, वेटेज कैंसिल करने का शिक्षकों ने लगाया आरोप
लंबी छुट्टी के बाद स्कूल आए बच्चों के चेहरे पर अलग मुस्कान देखी गई। जा एक और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्कूलों में हवन हुआ वही दर्जनभर विद्यालयों के परिणामों को गुब्बारों से सजा कर और बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
Department of basic education के द्वारा उत्तर प्रदेश के 16 जनपदों के विद्यालयों की उन तस्वीरों को शेयर किया गया जो आज विद्यालय के प्रथम दिन खुलने के बाद शेयर की गई। जिन 16 जनपदों की विद्यालयों की तस्वीरों को बेसिक एजुकेशन ऑफ डिपार्टमेंट के द्वारा शेयर किया गया वो नीचे विस्तार दिए गए हैं…
डिपार्टमेंट ऑफ बेसिक एजुकेशन के द्वारा ट्वीट करते हुए कहा गया कि एक बार फिर आपका स्वागत है, आपके अपने स्कूल में…खूब पढ़ो, आगे बढ़ो…
मेरठ के उच्च प्राथमिक विद्यालय दशरथपुर में आज ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने तथा गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। हवन विद्यालय के पूर्व छात्र वंश शर्मा ने किया जो अब गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यूपी: 15 पैरामीटर्स के तहत 5 जुलाई से 31 जुलाई तक परिषदीय व माध्यमिक स्कूलों का होगा निरीक्षण, आदेश जारी
जालौन के प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा, विकास खण्ड माधौगढ़ में कुछ ऐसा रहा बच्चों का पहला दिन।
बरेली के प्राथमिक विद्यालय अख्तर नगर आलमपुर, जाफराबाद में गर्मजोशी से किया गया नौनिहालों का स्वागत।
सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय सहजापुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरान्त बच्चों का अनोखा स्वागत किया गया व हर्षोल्लास से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। यूपी: शिक्षकों को देख शिक्षा महानिदेशक हुए आगबबूला, गुस्से में शिक्षकों को फटकारा
वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय भिटारी, विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ में बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। पूरे विद्यालय प्रांगण को गुब्बारों से सजाया गया। प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर शिक्षकों द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया।
सहारनपुर के प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बेहट नंबर-1, ब्लॉक साढौली कदीम में लम्बी छुट्टियों के बाद अपने दोस्तों से मिलकर बच्चे बेहद खुश नज़र आए।
पीलीभीत के प्राथमिक विद्यालय सैदपुर मरौरी में आज बच्चों का स्वागत रोली-चंदन का टीका लगाकर किया गया। सभी छात्र जो आज के दिन आए, उन्हें उपहार में Pen दिया गया। साथ ही गायत्री मंत्र व सूक्ष्म योगाभ्यास भी कराया गया।
वाराणसी के ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय खुलने पर बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालयों को गुब्बारों से सजाया गया व प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर तथा पुष्पवर्षा कर बच्चों का स्वागत किया गया। @bsavaranasi1 ने विद्यालयों में जाकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी परखी।
गाजियाबाद में ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय खुलने पर बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। बच्चे भी लम्बी छुट्टी के बाद स्कूल पहुंचने पर बेहद उत्साहित दिखे।
सोनभद्र के ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात आज बच्चों को रोली-चंदन का टीका लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों ने बहुत उत्साह से बालगीत, कविता, कहानी आदि भी सुनाए।
गोरखपुर के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय काशीराम में भी विद्यालय खुलने पर बच्चों का स्वागत किया गया।
लखीमपुर खीरी के प्राथमिक विद्यालय भानपुर 2, बिजुआ लखीमपुर खीरी में लम्बी छुट्टियों के बाद ‘स्कूल रेडिनेस गतिविधि’ के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में सिखाते शिक्षक कुलदीप सिंह।
एटा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बछैपुरा विकासखंड जलेसर में गर्मी की छुट्टियों के बाद विद्यालय खुले तो बच्चों के स्वागत के साथ-साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व भी मनाया गया।
सीतापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरिहार ब्लॉक मिश्रिख में गर्मियों की छुट्टियों के बाद लौटे बच्चों में गजब का उत्साह था। फूल और चॉकलेट देकर बच्चों को स्वागत किया गया। रोजाना स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया।
कौशाम्बी में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय नई ऊर्जा, नई स्फूर्ति के साथ पुनः खुल गए। बच्चों को टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
कानपुर देहात के संविलियन स्कूल डेरा करीमनगर राजपुर में छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई।