टीईटी संघर्ष मोर्चा के सचिव वेद प्रकाश निमेष ने सैकड़ों याचियों के साथ 72825 शिक्षक भर्ती के बचे शेष 6170 पदों पर न्यायालय में लंबित प्रकरण के संबध में बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर यह मांग की है कि कोर्ट में सकारात्मक ज़बाब दाखिल कर शेष 6170 पदों पर याचियों को नियुक्ति प्रदान की जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि 72825 शिक्षक भर्ती के अवशेष 6170 पदों पर न्यायालय में लंबित प्रकरण के संबध में विनम्रतापूर्वक अवगत कराया जाता है कि उत्तर प्रदेश शासन , बेसिक शिक्षा अनुभाग -5 के पत्रांक संख्या 467 / 68-4-2019 दिनांक 17 मई 2019 को अपर मुख्य सचिव द्वारा वेदप्रकाश बनाम राज्य सरकार याचिका संख्या 8091/2018 , जिसमें रिक्त 6170 पदों को भरने का आदेश था मगर प्रदेश सरकार द्वारा उन पदों को नहीं भरा गया।
न्यायालय के आदेश के बावजूद हमारी ओर से याचिका व अवमानना याचिका संख्या 1816/2019 ( अरविन्द कुमार बनाम अपर मुख्य सचिव ) पर पद भरने का आदेश दिया गया मगर विभाग ने उक्त पत्र के माध्यम से जवाब लगाया कि 72825 शिक्षक भर्ती के अवशेष पदों को अन्य भर्तियों में सम्मिलित कर भर दिये गये हैं।
उसके पश्चात् आवेदकों ने शासन द्वारा दिये गए ज़बाब को पुख्ता करने के लिए SCERT में RTI डालकर शेष पदों 6170 शिक्षक पद भरे जाने की सूचना माँगी जिसमे SCERT द्वारा हमे RTI का ज़बाब दिया गया कि रिक्त पद 6170 किसी भी भर्ती में नहीं जोड़े गये हैं ।तब अभ्यर्थियों को यह ज्ञात हुआ कि यूपी सरकार भर्ती न करने की वजह से हम लोगों को गुमराह कर रही है और न्यायालय को भी भर्ती आदेश के बावजूद भ्रमित कर रही है।
महोदय उक्त प्रकरण पर याचिका संख्या 12337/2019 ( संदीप कुमार गौतम व अन्य याचिका बनाम राज्य सरकार ) पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को 6 अगस्त 2019 को 01 माह में इसका जवाब दाखिल करने का समय दिया था परन्तु विभाग आज तक जवाब दाखिल नहीं कर पाई ।
समस्त याचियों के साथ वेद प्रकाश ने अपर मुख्य सचिव से निवेदन करते हुए यह मांग की है कि उक्त पदों पर याचियों के हित को ध्यान में रखकर आपकी ओर से सकारात्मक जवाब दाखिल किया जाए जिससे याची नियुक्ति पा सके और प्रकरण का पटाक्षेप हो जाये।