उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर की प्रक्रिया गतिमान है।
शिक्षकों द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर अपनी पूरी डिटेल के साथ इच्छुक जनपद में जाने के लिए आवेदन करना है मगर तकनीकी समस्या के चलते हजारों शिक्षक आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं। आवेदन करते समय अधिकतर शिक्षकों को OTP प्राप्त नहीं हो पा रहा तो कहीं हजारों शिक्षकों को कैप्चा संबंधित तकनीकी समस्या सामने आ रही है।
पोर्टल पर आवेदन करने के लिए तकनीकी समस्या के चलते यूपी के शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसका संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने लखनऊ के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी निदेशक को समस्या का समाधान करने संबंधी पत्र भेजा है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने लखनऊ के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी निदेशक को शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया में आ रही कठिनाई के सम्बन्ध में पत्र भेजा है।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया कि बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा दिनांक 9 जून को भेजे गए पत्र के क्रम में आपको अवगत कराना है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए विकसित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 09.062023 से प्रारम्भ की गयी है।
ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में संज्ञान में आ रही निम्न कठिनाईयों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें-
- शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने पर ई०एच०आर०एम०एस० कोड एवं मोबाइल नम्बर की सही प्रविष्टि वांछित स्थान पर किये जाने के उपरान्त मोबाइल नम्बर पर ओ०टी०पी० प्राप्त नहीं हो रहा है।
- शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा वांछित प्रविष्टि यथा ई०एच०आर०एम०एस० कोड एवं मोबाइल नम्बर वांछित स्थान पर भरते हुए कैप्चा भरकर Proceed बटन पर क्लिक किये जाने पर कैप्चा बार-बार परिवर्तित हो रहा है जिससे लॉगिन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है।
- शिक्षक एवं शिक्षिका जिनका मोबाइल नम्बर परिवर्तित हो गया है किन्तु परिवर्तित मोबाइल नम्बर को मानव सम्पदा पर अपडेट नहीं किया गया है द्वारा लॉगिन किये जाने में कठिनाई हो रही है के सम्बन्ध में परिषद के पत्रांक ०शि०प०/ 10894990 / 2023-24 दिनांक 11.06.2023 द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया है। कृपया उक्त से अवगत होते हुए लॉगिन करने में आ रही कठिनाई के निराकरण के सम्बन्ध में अग्रतर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।