उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित तैनात शिक्षकों के लिए एक तरफ जहां विभागीय और अधिकारियों के द्वारा निर्गत आदेश पर आदेश मुसीबत सर दर्द का कार्य करते थे वहीं हाथरस BSA उपेंद्र गुप्ता द्वारा दिए गए एक आदेश शिक्षकों का दिल जीत लिया। शिक्षक संघ ने बीएसए हाथरस को इस आदेश के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
UPPSS और AIPTF के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि बीएसए द्वारा जारी किया गया शिक्षक हित में सराहनीय आदेश आपकी कार्यशैली का अद्भुत आदेश है आपका व्यवहार बहुत सकारात्मक और शिक्षक हितैषी है आपकी कार्य कुशलता व कार्यशैली को सार्वजनिक रूप से शिक्षकों के बीच अनेक अवसर पर जनपद में प्रसारित प्रचारित किया जाता रहेगा।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हाथरस आपके इस निर्णय की भूरि भूरि प्रशंसा करता है।
साथ ही शिक्षक संघ ने शिक्षकों से अपील करते हुए लिखा कि साथियों आपातकालीन किसी रियायत का दुरुपयोग कदापि न किया जाए तथा विद्यालयों में पूर्ण मनोयोग से प्रत्येक क्षेत्र में टॉप रैंकिंग में अपना शत- प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें।
क्या है BSA हाथरस का आदेश?
हाथरस बीएसए के द्वारा दिए गए आदेश में लिखा गया कि विद्यालय समय से पहुँचें एवं रास्ते में जल्दबाजी न करें।
BSA ने अपने आदेश में लिखा कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत् कुछ शिक्षक सुबह घर से विलम्ब से निकलते हैं तथा विद्यालय पहुँचने की जल्दबाजी में जीवन जोखिम में डालते हुये रास्तें में अधिक स्पीड से बाइक, स्कूटर अथवा गाड़ी चलाते हैं, जिससे दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती है।
अतः सभी शिक्षक सुनिश्चित करें कि विद्यालय में समय से उपस्थित होने हेतु घर से जल्दी निकलने की आदत डालें तथा हेलमेट, सीट बेल्ट इत्यादि का प्रयोग करें तथा यातायात के नियमों का पूर्ण पालन करते हुये अपने विद्यालय पर पहुँचें यदि किसी अपरिहार्य कारण से घर से निकलने में विलम्ब हो जाये तो रास्तें में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें तथा धैर्य बनाये रखें।
विद्यालय में विलम्ब के कारण अनुपस्थिति दर्ज होने अथवा विभागीय कार्यवाही होने पर अपना पक्ष साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करें, उचित कारण होने पर तत्काल समाधान किया जायेगा।