उत्तर प्रदेश शासन में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने पिछले यानी कल 6 दिसम्बर 21 को शाम 7 बजे BJP उत्तर प्रदेश के फेसबुक पेज पर जनता को लाइव संबोधित किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया।
विजय पांडे नाम के यूजर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षा मंत्री को इस बाबत ट्वीट किया कि अपने फेसबुक लाइव में जनता से संवाद में बेसिक शिक्षा पर कोई बात नहीं हुई जबकि आप बेसिक शिक्षा मंत्री हैं।
विजय पांडे ने ट्वीट किया कि
मंत्री जी
जिस विभाग के कार्यो के लिए आपको चुना गया है उस विषय पर कोई चर्चा नही किये।
मंत्री जी
हम इंतज़ार कर रहे है।अगर आप हमारे तो हम आपके।भूलियेगा नही मंत्री जी
सलाउद्दीन ने अख़बार की ख़बर को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि
— Salauddinfpl (@salauddinfpl) December 6, 2021
दरअसल आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा मंत्री के लाइव आने की सूचना 3 घण्टे पहले ट्वीटर से दी गयी थी जिसमें बेरोजगार बैठे अभ्यर्थियों , शिक्षामित्रों , अनुदेशकों ,बीएड टीईटी 2011 के अचयनितों व शिक्षकों में आस जाग उठी कि मंत्री जी आज विशेष लाइव आकर सारी समस्याओं का पटाक्षेप कर देंगे और चुनाव से पहले सभी को बड़ी सौगात देंगे।मगर जब ऐसा नहीं हुआ तब सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा कड़ी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया।
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने जनता को फेसबुक लाइव आने से पहले जनता को सूचित करते हुए ट्वीट किया और बताया कि वो जनता से संवाद करेंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री से संवाद स्थापित करने के लिए उन्होंने लोगों को बताया कि भाजपा उत्तर प्रदेश के फेसबुक पेज से हमसे जुड़ा जा सकता है।इसको लेकर उन्होंने अपने ट्वीटर अकॉउंट से ट्वीट करके यह जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री @drdwivedisatish फेसबुक लाइव के माध्यम से शाम 07:00 बजे जनता से संवाद करेंगे।
अपने फेसबुक लाइव में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि सन 2000 की अटल बिहारी सरकार में सर्व शिक्षा अभियान शुरू हुआ था जिस पर पूर्व की सरकारों ने कोई काम नहीं किया।उन्होंने कहा अब उत्तर प्रदेश के स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प तहत बिल्डिंग, टाइल्स, शौचालय, शुद्ध पीने का पानी की समुचित व्यबस्था की गई जिससे स्कूलों की स्थिति पहले से बेहतर हुई और नामांकन संख्या बढ़ी।मंत्री ने कहा..
● माध्यमिक शिक्षा में नकलविहीन प्रणाली से परीक्षा कराई गई।
●विश्विद्यालयों व महाविद्यालयों में अराजकता खत्म की गई।
●महिला, स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए महिला पुलिस व एंटी रोमियो स्कवाइड की व्यवस्था हुई।
●कन्या मंगला योजना से गांव के गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए आर्थिक व शैक्षिक व्यवस्था की।
●पिछले 4.5 वर्षों में इतने विश्विद्यालय बनें जितने पिछले 20 वर्षों में नहीं बनें।
●आजमगढ़, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज , गोरखपुर व अलीगढ़ में अलग-अलग विधाओं के विश्व विद्यालयों की स्थापना की गई।
●तकरीबन 79 ITI व पॉलिटेक्निक कॉलेज बनें।
●कौशल विकास मिशन में स्किल इंडिया के तहत लगभग 7 लाख नौजबानों को रोजगार मिला।
●स्किल इंडिया में स्वरोज़गार के तहत नए स्टार्टअप शुरू हुए।
●नई शिक्षा नीति के तहत अब कक्षा 6 व 8 से ही सिलेबस में स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम पर जोर
फिलहाल बेसिक शिक्षा मंत्री के फेसबुक पेज के लाइव के बाद ट्वीटर पर जो प्रतिक्रियाएं आयी वो ऐसी थी
शिक्षक मोहित कुमार ने ब्लॉक स्थानांतरण का मुद्दा उठाते हुए ट्वीट कर रिप्लाई दिया
— Mohit Kumar (@MohitKu06918685) December 6, 2021
PK राजपूत ने शिक्षामित्र और अनुदेशकों के शोषण की बात करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री को रीट्वीट किया उन्हों ने लिखा कि शिक्षामित्र और अनुदेशक शिक्षक बीजेपी सरकार द्वारा शोषित हो रहें हैं ।वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को 7000 व 10000 मानदेय 11 माह का दिया जा रहा हैं , वहीं नियमित शिक्षक के नाम पे उसी कार्य के लिए 70000 रुपये, सविंदा शिक्षकों के साथ अन्याय क्यों कर रहीं बीजेपी सरकार । न्याय कब मिलेगा
शिक्षामित्र और अनुदेशक शिक्षक बीजेपी सरकार द्वारा शोषित हो रहें हैं ।वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को 7000 व 10000 मानदेय 11 माह का दिया जा रहा हैं , वहीं नियमित शिक्षक के नाम पे उसी कार्य के लिए 70000 रुपये, सविंदा शिक्षकों के साथ अन्याय क्यों कर रहीं बीजेपी सरकार । न्याय कब मिलेगा
— Pk Rajput (@PramodS30697043) December 6, 2021
शैलेश श्रीवास्तव ने 69000 की भर्ती में वेतन न मिलने का मुद्दा उठाते हुए लिखा कि मा0 मंत्री जी 69K शिक्षक भर्ती के तृतीय चरण में चयनित 6696 शिक्षकों को कतिपय ज़िलों में अद्यतन वेतन भुगतान प्रारम्भ नहीं हो सका है,जबकि कुछ जिलों में नवम्बर से शपथ पत्र लेकर वेतन दिया जा रहा है। सादर अनुरोध है कि समस्त ज़िलों में वेतन भुगतान हेतु निर्देश जारी कराने की कृपा करें।
मा0 मंत्री जी 69K शिक्षक भर्ती के तृतीय चरण में चयनित 6696 शिक्षकों को कतिपय ज़िलों में अद्यतन वेतन भुगतान प्रारम्भ नहीं हो सका है,जबकि कुछ जिलों में नवम्बर से शपथ पत्र लेकर वेतन दिया जा रहा है। सादर अनुरोध है कि समस्त ज़िलों में वेतन भुगतान हेतु निर्देश जारी कराने की कृपा करें।
— Shailesh Srivastava (@Shailes40087300) December 6, 2021
लालचंद ने हाल ही में 69000 भर्ती में धांधली के का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन में लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने विद्यार्थी के ऊपर लाठी चार्ज करने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ये भी बता दो बाबा69000
बीजेपी ने विद्यार्थी के ऊपर लाठी चार्ज करने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ये भी बता दो बाबा69000
— Lalchand Yadav (@Lalchan78886460) December 6, 2021
बेरोजगार, शिक्षामित्र, 2011 टीईटी अचयनित, अनूदेशक व शिक्षक समाज़ में इस फ़ेसबुक लाइव के बाद भी अपने ट्वीट में पूँछे गए सवालों का कोई रिप्लाई नहीं मिला।
क्या कहा बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने देखें वीडियो