यूपी टीचर्स ट्रांसफर: उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए उत्तर प्रदेश में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं म्यूचुअल स्थानांतरण की प्रक्रिया गतिमान है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जहां एक और अंतिम तिथि 14 जून को बढ़ाकर 17 जून किया गया वहीं उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के द्वारा जनपदों के खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों से लेने वाले आवश्यक पत्राजातों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई है।
प्रतापगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के संदर्भ में पत्र भेजा है। UP teachers transfer: ट्रांसफर के लिए किए गए आवेदन में संशोधन करने के लिए अपनानी होगी यह प्रक्रिया, पढ़िए विस्तार से
यूपी के जनपद प्रतापगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के दिनांक 08.06.2023 के पत्र हवाला देते हुए कहा कि दिनांक 02.06.2023 के क्रम में शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जमा होने वाले आवश्यक पत्राजातों के संबंध में जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि पत्र में वर्णित दिशानिर्देशों के कम में एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन अन्तर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन0आई०सी०) उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आनलॉइन सम्पादित की जानी है।
उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि जनपद के आवेदन करने वाले समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं को अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें कि वह आनलाइन आवेदन करने के 02 दिन के अन्दर कार्यालय में उपस्थित होकर 02 प्रतियों में निम्न पत्राजातों के साथ दो सेंट फाइल जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे समयान्तर्गत अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
- आनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट |
- पहचान पत्र (वोटर आई0डी0 / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / फोटोयुक्त बैंक पासबुक / आधार=कार्ड / पासपोर्ट आदि)
- रू-10 का शपथ पत्र ।
- मौलिक नियुक्ति पत्र, पदोन्नति आदेश (यदि लागू हो);प्रथम विद्यालय में कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र, वर्तमान विद्यालय का कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र ।
- भारांक लाभ हेतु सचिव बेसिक, बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश दिनांक 08.06.2023 के बिंदु संख्या 07.08 एवं 10 के सापेक्ष प्रमाण पत्र।
- समस्त शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अभिलेखों, टी०ई०टी०, निवास, जाति, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
- 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (प्रत्येक फाइल में दो-दो फोटो संलग्न करें)।