सीतापुर टीम के साथ जुड़े शिक्षामित्र गुड्डू सिंह ने सोशल मीडिया पर अपील कर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की सरकार को संबोधित करते हुए अपील में कहा कि 2017 से शिक्षामित्रों को सब्जबाग दिखाकर शिक्षामित्रो की समस्यायों के समाधान के बारें में कई बार बात हुई लेकिन आज तक कोई भी सकारात्मक और स्थायी समाधान नहीं निकला और क्या क्या है अपील में पढिये पूरी रिपोर्ट
शिक्षामित्र गुड्डू सिंह ने भाजपा का पिछले चुनाव का संकल्प पत्र टैग करते हुए ट्वीट किया जिसमें शिक्षामित्रो की न्यायोचित व्यवस्था पर टिक का निशान लगा है,,,उन्होंने लिखा कि
आदरणीय श्री,@narendramodi ,@myogiadityanath @dpradhanbjp ,@JPNadda,@AmitShah , ,@ianuragthakur ,@JitinPrasada@myogioffice@drdwivedisatish@Aamitabh2#2017संकल्पपत्र_कब_होगा_पूरा
2017 चुनावी संकल्प पत्र में उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों से किया गया वादा ,आखिर कब करोगे पूरा ?? pic.twitter.com/yH28N6XpSX
— Guddu Singh (@GudduSi26588736) December 30, 2021
सुप्रीम कोर्ट के 25 जुलाई 2017 के आदेश में यह था,कि जो भी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षामित्र है,उन्हें अगली दो भर्ती में भारांक देकर मौका,पर आपने हमें बाहर करने के उद्देश्य सुपर टेट थोप दी, पासिंग मार्क 40, 45 किया फिर भर्ती में जबरदस्त घोटाला हुआ,पी एन पी पे कॉपियां जलाई गई,मजबूरी बस आपको पी एन पी सचिव को निलंबित भी करना पड़ा।
फिर आपने 69000 की भर्ती निकाली, शुरू से ही परीक्षा का पासिंग मार्क शून्य था,परीक्षा के अंकों के हिसाब से मेरिट पे भर्ती होनी थी,पर आपने परीक्षा सम्पन्न होने के एक दिन बाद हम लोगों को भर्ती से बाहर करने के लिए 60 ,65 हाई पासिंग मार्क लगाकर,जिसे कटऑफ का नाम देकर हम लोगों पर लगा दिया, मामला कोर्ट गया, और माननीय हाईकोर्ट ने 40, 45 पासिंग मार्क जो कि पूर्व की भर्ती में था, उसे सही माना,पर आपने कोर्ट के आदेश को न मानकर हमारे खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक एक विशेष पक्ष को लाभ दिलाने के लिए और हम टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को बाहर करने के लिए आपने अपनी पूरी ताकत लगा दी। और भर्ती से हम लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
69000 भर्ती में कितना गलत हुआ है,यह जगजाहिर है,और शिक्षा मंत्री जी खुद स्वीकार रहे हैं, कि कितनी गड़बड़ियां हुई हैं,बस एक ही काम सही हुआ,सोची समझी रणनीति के तहत 40 हजार टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के परिवार के मुँह में आये निवाले को छीन लिया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने तीसरी भर्ती में मौका देने की बात कही,आपने अपने हलफनामे में यह कहा कि यह भर्ती मुझे करने दें, और हमारे पास 51112 पद हैं, उस भर्ती में हम टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को मौका देंगे। और उम्र के उस पड़ाव पर जब शरीर जवाब दे जाता है, उस उम्र में शिक्षामित्र तैयारी कर रहा है, एक बार फिर उसको बाहर करने के उद्देश्य से आप 17000 पदों पर भर्ती की बात कर रहें हैं, धन्य है शिक्षा मंन्त्री जी आप, आप हर जगह यह जरूर कहते हो, कि हमने शिक्षामित्रों का मानदेय 3 गुना बढ़ा कर दस हजार कर दिया।
मननीय एक बार यह सोचा कि इनका परिवार 10 हजार में कैसे चलता होगा, कैसे यह अपने बच्चों को पढ़ाते होंगे,कैसे बीमारी में अपनी और अपने परिवार की दवाई करते होंगे। कैसे अपने माता पिता को इस दिलासे पे जिंदा रखे होंगे, कि एक दिन सब सही हो जायेगा।
आप उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश कहते हो, अन्य राज्यों में हम जैसे लोगों की बेहतर स्थिति है, उत्तराखंड, झारखंड, दिल्ली में टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को नियमित कर दिया गया है, फिर हम लोगों के साथ ऐसा अन्याय क्यों, क्यों उन राज्यों की आप चर्चा नही करते,आखिर क्यों ?
आपने हमें अपने 2017 चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया,कि हम 3 महीने के अंदर न्यायोचित समाधान करेंगे। कोई शिक्षामित्र आपके पास नही गया था, यह कहने की आप मुझे शामिल करो। पर सभी शिक्षामित्रों को यह भरोषा था कि आप हमारे लिए, हमारी नौकरी, हमारा जीवन जरूर सुरक्षित करोगे। पर आप हमारी नौकरी और हमारे जीवन दोनों की रक्षा न कर सकें, दिया तो सिर्फ मानसिक तनाव इसी के चलते लगभग 6000 शिक्षामित्र साथियों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कोई रोड एक्सीडेंट में मर जाता है, उसे 5 लाख रुपये मिलते है, पर 20 वर्षो की बेसिक शिक्षा में सेवा करने के बाद भी शिक्षामित्र के परिवार के पास उसके बच्चों के लिए, जीवन जीने के लिए कुछ भी नही है। आखिर यह हम लोगों के लिए प्रतिशोध की भावना क्यों ?
गोरखपुर में शिक्षामित्रों के बीच मे आकर खुद योगी जी आपने ही तो कहा था, कि हमारी सरकार आने पर हम आप सभी की समस्या को दूर करेंगे, बनारस से हमारे प्रधानमंत्री जी ने मंच से कहा, कि शिक्षामित्र चिंता न करें, शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी मेरी। क्या यह मात्र एक दिलाशा था ? या सत्ता परिवर्तन के साथ विचारों का भी परिवर्तन हो जाता है। योगी जी, मोदी जी आखिर कब पूरा करोगे संकल्प पत्र में किया हुआ वादा ?
आखिर कब ?
प्रदेश का हर शिक्षामित्र स्नातक,बी टी सी है,कुल संख्या में लगभग 40 हजार टी ई टी उत्तीर्ण है,तथा 20 वर्षों का प्राथमिक में पढ़ाने का अनुभव है। उम्र के इस पड़ाव में जब परिवार की जिम्मेदारियां मुँह बाए खड़ी है,ऐसे हालात में आप के द्वारा शिवाये मानसिक प्रताड़ना के और कुछ नही मिल रहा, आखिर क्यों?
महोदय अंत मे आप से यही प्रार्थना करता हूँ, कि आप हम सभी के लिए अगर मानदेय बढ़ोत्तरी की बात सोच रहे है,तो जो भारत सरकार ने न्यूनतम मजदूरी 24000 तय कर रखी है,उतना तो दीजिये, और टी ई टी उत्तीर्ण के लिए कम से कम 51112 पदों पर भर्ती अवश्य करें जिससे हम लोग उसमें मानसिक रूप से स्वस्थ होकर भर्ती में प्रतिभाग कर सकें। आप चाहे तो अपना संकल्प पत्र पूरा करके प्रदेश के लगभग एक लाख पचपन हजार शिक्षामित्रों के परिवारों के जीवन की रक्षा करके अपने संकल्प पत्र को पूरा कर सकते हैं।
ट्वीटर के ज़रिए आंदोलन
साथियों आज सीतापुर टीम के द्वारा यह ऐलान किया जाता है,जब तक सरकार हमारे लिए कुछ स्थाई समाधान नही ढूंढती है,तब तक लगातार ट्वीटर अभियान जारी रहेगा।
हैश टैग 2017संकल्पपत्रकबहोगा_पूरा
दिनाँक 31/12/2021 को हैश टैग के साथ सुबह 9 बजे से अभियान शुरू किया जायेगा। और यह अभियान अब रुकना नही है, हम लोगों को ट्रेंड मिले या न मिले, बस अपनी बात लगातार पहुँचाते रहना है। बस मुझे यह जवाब चाहिए,संकल्पपत्र आखिर कब होगा पूरा। सभी को रिट्वीट करने और एकदूसरे को फॉलो करने को कहा गया है।
इस अपील के बाद शिक्षामित्रो ने ट्वीट और रीट्वीट करना शुरू कर दिया। देखें शिक्षामित्रों ने क्या कहा ट्वीट से…
@myogiadityanath माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी अदित्यनाथ UP सरकार, महोदय शिक्षामित्र की नौकरी को
"पूर्ण स्थाईकरण वेतनमान " का शासनादेश तत्काल प्रभाव से लागू करे BJP सरकार
2017 के संकल्प पत्र पर आपने लिखा था, शिक्षामित्र स्थाईकरण होगे। इसलिए #2017संकल्पपत्र_कब_होगा_पूरा— Digamber Dubey (@DigamberDubey2) December 31, 2021
#2017संकल्पपत्र_कब_होगा_पूरा@PMOIndia@CMOfficeUP@myogiadityanath @dpradhanbjp @JPNadda@AmitShah@ianuragthakur @JitinPrasada@myogioffice@drdwivedisatish @Aamitabh2
माननीय,#शिक्षामित्रों के स्थाईकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए भविष्य सुरक्षित करें।— आदित्य कुमार त्रिपाठी (@AdityaK45467536) December 31, 2021
— Payal Pandey neurotherpist (@Payal83424200) December 31, 2021
#2017संकल्पपत्र_कब_होगा_पूरा @myogiadityanath @PMOIndia @Narendarmodi0 @AmitShah @brajeshlive @bstvlive @blsanthosh @yadavakhilesh @anuragspparty @blsanthosh @PMOIndia @Narendarmodi0 @AmitShah @brajeshlive pic.twitter.com/xHL0w0Aikp
— Vikramaditya (@Vikrama23467944) December 31, 2021
#2017संकल्पपत्र_कब_होगा_पूरा @myogiadityanath @PMOIndia @Narendarmodi0 @AmitShah @brajeshlive @bstvlive @blsanthosh @yadavakhilesh @anuragspparty @blsanthosh @PMOIndia @Narendarmodi0 @AmitShah @brajeshlive @bstvlive @blsanthosh @yadavakhilesh pic.twitter.com/4r1NvlMuyR
— Vikramaditya (@Vikrama23467944) December 31, 2021